नई दिल्ली : तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के वेस्ट परमानंद कॉलोनी और वेस्ट मुखर्जी नगर में मकान नंबर 50 से 54 और 675 से 102 तक की सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। रविवार को स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय ने इलाके की जनता व कार्यकर्ताओं की मौजुदगी में उद्घाटन किया है।  सड़क का निर्माण कार्य लगभग लगभग पूरा हो चुका है, जल्द ही यहाँ के लोगों को समर्पित किया जाएगा।

साथ ही दिल्ली नगर निगम के आईडी फ्लेट्स में जो काम 20 सालों से नहीं हुआ वहां सीवर लाइन बिछाने का कार्य भी विधायक दिलीप पाण्डेय ने शुरू करावाया है। इसके अलावा टैगोर पार्क एक्सटेंशन, क्यू ब्लॉक और विजय नगर डबल स्टोरी में भी सड़कों का नवीनीकरण दिलीप पाण्डेय द्वारा करवाया जा रहा है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इस दौरान दिलीप पाण्डेय ने कहा कि सड़क व सीवर के निर्माण कार्य प्रगति पर है। जल्द ही यहाँ के लोगों को सड़कों के जर्जर हालत से राहत मिलेगी। इस निर्माण कार्य से इन इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुविधा मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि यहां की समस्याएं काफी पुरानी हैं। इसलिए यहां के हर वार्ड, हर गली व मोहल्लों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। अधिकांश गलियों की सड़कें आधी अधूरी पड़ी हैं। इसलिए प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्य कराए जा रहे हैं।

विधायक दिलीप पाण्डेय का धन्यवाद करते हुए स्थानीय जनता ने कहा कि पिछले 40 सालों में पहली बार देखा कि इलाके में काम करवाने के लिए विधायक कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ा। अब विधायक जी और विधायक जी पुरी टीम जनता के घर-घर जाती है समस्या पूछने। एक बार सिर्फ विधायक जी को बताया गया और उसके 4 दिन बाद ही विधायक जी ने इलाके में काम शुरू करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here