उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने औचक निरीक्षण कर त्योहार विशेष रेलगाड़ियों में यात्रियों की सुविधाओं और बढ़ती संख्या के लिए किये इंतजाम का जायजा लिया।
इस अवसर पर स्टेशन डायरेक्टर नई दिल्ली, उत्तर रेलवे के अधिकारीगण एवं अन्य उपस्थित रहे। अधिकारीगण ने अपर महाप्रबंधक महोदय को विस्तार से जानकारी दी तथा आगामी दिवाली और छठ पूजा पर किए जा रहे विशेष इंतजाम की जानकारी दी।
अपर महाप्रबंधक ने अपने दौरे में आईआरसीटीसी के कार्यकारी लाउंज, बुकिंग कार्यालय, क्लॉक रूम, लॉकर रूम, फूड कोर्ट, बुक स्टॉल, केमिस्ट कॉर्नर, महिला प्रतीक्षालय, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, रेस्तरां, दिव्यांगजनों के लिए सुविधा और रेलयात्रियों के लिए प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध अन्य सेवाओं का भी निरीक्षण किया।
देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App