Header advertisement

बिहार के कटिहार जिले के मसूद रजा खान को बनाया गया जेएनयू में एनएसयूआई का उपाध्यक्ष

बिहार के कटिहार जिले के मसूद रजा खान को बनाया गया जेएनयू में एनएसयूआई का उपाध्यक्ष

दिल्ली। देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्विद्यालय जवाहरलाल नेहरू में मसूद रजा खान को कॉंग्रेस की छात्रः इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
मूलरूप से बिहार के कटिहार शहर के लड़कनियां टोला के रहने वाले मसूद ने जेएनयू से अपना ग्रेजुएशन कम्प्लीट किया है और वर्तमान में वो जेएनयू से ही पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं।


मसूद रजा खान ने बताया कि वह लगातार चार वर्षों से एनएसयूआई के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और इसी तरह आगे भी छात्र व पार्टी हित में अपना कार्य जारी रखेंगे।
बताते चलें कि इससे पूर्व मसूद जेएनयू एनएसयूआई में महासचिव के रूप में कार्यरत थे।
मसूद रजा खान ने निरंतर अपने संगठन के किए पुरजोर मेहनत की। जिसका परिणाम है कि उन्हें उपाध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वहीं उन्होंने इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, जेएनयू एनएसयूआई अध्यक्ष सुधांशु शेखर और अपने प्रभारी विनय यादव का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा कि उन्हें जो ये जिम्मेदारी मिली है, वह उस पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *