Header advertisement

मोदी सरकार ने दिया प्रियंका गांधी को बंगला खाली करने का नोटिस

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने को कहा है. इससे संबंधित नोटिस जारी कर दी गयी है. SPG सुरक्षा हटने के चलते प्रियंका गांधी को एक अगस्त तक बंगला खाली करना होगा.

ये नोटिस मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से जारी की गयी है. लगभग दो दशक से प्रियंका गांधी अपनी फैमिली के साथ 6-बी हाउस नंबर- 35 लोधी एस्टेट में रहती हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 को हुई हत्या के बाद गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा प्रदान की गई थी. परिवार को एसपीजी सुरक्षा के तहत ही ये बंगला अलॉट किया गया था, लेकिन पिछले साल नवंबर में केंद्र सरकार ने गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटा ली, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा भी हटा ली थी.

मोदी सरकार ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा Z+ कैटेगरी की कर दी है जो सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जिम्‍मे है. अब एसपीजी की सुरक्षा सिर्फ पीएम मोदी के पास है.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *