“आभार 2022 – रिश्तों की डोर, नए कल की ओर” कैंपेन के साथ आधुनिक एवं ज्यामितीय डिज़ाइन वाले आभूषणों को पेश किया
नई दिल्ली। रिलायंस ज्वेल्स हर साल अपने बेहतरीन आभार कलेक्शन के डिज़ाइन में इनोवेशन के साथ अपनी सालगिरह पर कृतज्ञता की भावना का जश्न मनाता है। इस साल 15वीं वर्षगांठ के मौके पर पेश किया गया ‘आभार कलेक्शन 2022’ मॉडर्न एवं ज्योमैट्रिक होने के साथ-साथ सारग्राही भी है, जो दृष्टि-भ्रम यानी ऑप्टिकल इल्यूजन से प्रेरित है और भविष्य की ओर देखने की सोच को दर्शाता है।
“रिश्तों की डोर, नए कल की ओर” इस कैंपेन की थीम है, जो सही मायने में आभार कलेक्शन 2022 के डिज़ाइनों के अनुरूप है। यह एक नए और ख़ूबसूरत भविष्य की ओर साथ मिलकर आगे बढ़ने के वादे को प्रदर्शित करता है। ज्यामितीय आकृतियों, 3डी प्ले-ऑन एलिमेंट्स के साथ डिज़ाइन किए गए गोल्ड एवं डायमंड इयररिंग्स का लुक और अधिक ख़ूबसूरत नज़र आता है, जो इसे नए जमाने के फैशन में सबसे आगे रहने वाली तथा आत्मविश्वास से भरी महिलाओं के लिए श्रंगार का सबसे आदर्श साधन बनाता है। ‘ऑप्टिकल इल्यूजन’ के शानदार विचार को समकालीन ज्यामितीय पैटर्न, अलग-अलग परतों, रेखाओं एवं आकार के सारग्राही मिश्रण के साथ बड़ी खूबसूरती से पेश किया गया है।
इस कलेक्शन के हर डिज़ाइन को ग्राहकों की पसंद के अनुरूप स्टाइलिंग विकल्पों की पूरी रेंज के साथ प्रस्तुत किया गया है, जिसमें बेहद सादगी भरे लुक से लेकर जबरदस्त स्टाइल वाले आभूषण शामिल हैं। इसका हरेक डिज़ाइन बड़ी बारीकी से आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और अनोखेपन को उजागर करता है। यह उत्सव के परिधान की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकता है, या हर दिन पहनने वाले आभूषण के रूप में आपके व्यक्तित्व को आकर्षण का केंद्र बना सकता है। यह शानदार कलेक्शन पूरे भारत के 150 से अधिक शहरों में 300 से ज्यादा शोरूम तथा शॉप-इन-शॉप्स में गोल्ड और डायमंड, दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।
No Comments: