दिल्ली। कोरोना के लॉकडाउन के बाद देश भर में अपनी अपनी सेहत का ध्यान रखना बहुत आवश्यक हो गया है। तभी से लोगों ने अपनी सेहत का ध्यान रखना शुरू कर दिया है। जिसमें अपनी बॉडी की जांच कराना वगैरह सभी शामिल है। लेकिन बढ़ती हुई महंगाई के दौर में गरीब लोग भी अपनी अपनी महंगी जांच करा सकें ये आसान काम नही है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सोफ़िया एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सुहैल खान पिछले काफी वक्त से एक ऐसी शुरुआत करना चाहते थे जिससे तमाम गरीब लोगों को खूब फायदा हो। अब जाकर एक ऐसी ही नई शुरुआत मुस्तफाबाद गली नम्बर 6 में की गई है। जहाँ पर सोफिया इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि अरुण गुप्ता अध्यक्ष दिल्ली मेडिकल कॉउन्सिल, हाजी यूनुस विधायक मुस्तफाबाद, सत्यजीत कुमार हेड पीएनडीटी, जीनत अमान सामाजिक कार्यकर्ता, डॉक्टर छवि, डॉक्टर रईना खान, डॉक्टर अजय लेखी, डॉक्टर अजय कुमार सिंह व डॉक्टर टी के माथुर वशिष्ठ अतिथियों ने संयुक्त रूप से सोफिया इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया।
इस लैब की शुरुआत की सबसे बड़ी वजह ये है कि मुस्तफाबाद और आसपास के इलाके में कोई भी ऐसी लैब नही थी। जहां पर कम रेट में जांच और अच्छी क्वालिटी उपलब्ध नहीं थी। अब सोफिया इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत होने की वजह से हज़ारों लोगों को अब ये फायदा अपने आस पास के इलाके में ही सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
सोफ़िया एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी की इस बड़ी कोशिश की सबसे बड़ी वजह यही है कि इलाके में ज़रूरी और बेहतरीन सुविधाओं की कमी थी उस कमी को खत्म करने की ये कोशिश बहुत बेहतर है और इससे हज़ारों लोग फायदा भी उठाएंगें। यहां पर ब्लड जांच,शुगर जांच और एक्सरे जैसी और कई तरह की जांच होंगी और बहुत कम क़ीमत में उपलब्ध होंगी।
डॉक्टर अरुण गुप्ता ने कहा कि समाज में बहुत जरूरी है कि स्वस्थ समबन्धी सेवाओं के लिए यदि संस्था आगे आ जाये तो देश मे मेडिकल सुविधाओं में बहुत सुधार आ जायेगा और आज सोफिया संस्था ने ये सोफिया इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर की शुरुआत करके इलाके के लिए एक नयी उम्मीद दी है, जो क्वालिटी टेस्ट के साथ बहुत कम पैसो में गरीब लोगों को भी टेस्ट हो सकेंगे और इलाके के लिए वरदान साबित होगी।
संस्था के अध्यक्ष सुहैल खान ने कहा कि हमारा मकसद इलाके मे स्वास्थ सम्बन्धी सेवाओं को एक अच्छे स्तर पर लेकर जाना है और साथ ही लोगों को बहुत कम पैसों मे टेस्ट की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और समाज में बदलाव हर एक स्तर पर आना चाहिए। उसमे स्वास्थ सेवाएं सबसे जरूरी मुद्दा है। हमारी कोशिश है कि हम उत्तर पूर्वी दिल्ली के घर घर तक ये सुविधाएँ पहुंचा दें। जिसके लिए हमने एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। जिससे घर बैठे आप फ्री सैंपल देकर रिपोर्ट ऑनलाइन ले सकते हैं। आपको हमारे यहाँ आने की भी जरूरत नहीं है।
इस मौके पर असते खान सैफी, मास्टर शेर मोहम्मद, जमील अहमद सैफी, सरफ़राज़ सैफी, अहमद नदीम, पारवती, बबिता, समरीन, सुभाषनी रतन, दानिश अय्यूबी मौजूद रहे।
No Comments: