नई दिल्ली : खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण जल्द शकुन बत्रा के अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट में नज़र आएंगी। उनके किरदार से जुड़ी जानकारी को फ़िलहाल गोपनीय रखा गया है लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि अभिनेत्री 11 सितंबर को फ़िल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से गोवा रवाना होंगी।
हमारे सूत्र के अनुसार, “दीपिका मुंबई में अपनी ब्रांड प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद 11 सितंबर को गोवा का रुख करेंगी। टीम एक साथ मिलकर फ़िल्म के लिए तैयारी करेगी और फिर कुछ दिनों में शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।” इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए दीपिका ने उल्लेख किया था कि फिल्म की शैली घरेलू नॉयर है और लोगों के प्रति शकुन की समझ और रिश्तों के कारण, वह उनके साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।
लॉकडाउन के दौरान, दीपिका ने अपने किरदार की तैयारी के रूप में कुछ ऑनलाइन योग सेशन में भी भाग लिया था। वही, उनके किरदार और फिल्म के अन्य सभी विवरण को निर्माताओं द्वारा गोपनीय रखा गया है। कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ने अपनी घोषणा के बाद से ही सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। साथ ही, शकुन की फ़िल्म के अलावा, दीपिका ‘इंटर्न’ के रीमेक और नाग अश्विन द्वारा निर्देशित प्रभास के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी जो एक पैन इंडिया बहुभाषी प्रॉजेक्ट है और वह एक अन्य फिल्म द्रौपदी में भी नज़र आएंगी।
No Comments: