नई दिल्ली : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी हैं कि उनकी एक डायमंड की रिंग मुंबई एयरपोर्ट पर गुम हो गई है, इसके लिए उन्होंने ट्वीट कर लोगों से मदद मांगी हैं.

जूही ने कहा कि वह पिछले 15 सालों से इस डायमंड रिंग को पहनती आ रही हैं, जूही ने कहा कि अगर कोई उनकी मदद कर सकता है, तो वह रोमांचित हो जाएंगी.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

जूही ने ट्वीट करते हुए लोगों से यह आग्रह किया कि अगर किसी को भी यह रिंग मिलती है, तो वह पुलिस को इसकी सूचना दें और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह उस व्यक्ति को पुरस्कृत भी करेंगी.

जिसमें उन्हें खुशी मिलेगी, उन्होंने ज्वैलरी के मैचिंग पीस की एक तस्वीर भी शेयर की हैं, जूही चावला का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा है.

बता दें, जूही चावला ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह एयरपोर्ट में नजर आ रही थीं.

यह वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को लेकर नाराजगी जाहिर की थी और खराब व्यवस्था को लेकर AAI की क्लास लगाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here