(शमशाद रज़ा अंसारी)
ग़ाज़ियाबाद। यदि आप सोच रहे हैं कि होली के अवसर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आप पर कोई कार्यवाही नहीं होगी तो सचेत हो जाइए। यातायात पुलिस ने होली के अवसर पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने को पूरी तैयारी कर ली है।
एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि होली पर्व के अवसर पर यातायात/थाना पुलिस द्वारा यातायात एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिसके अंतर्गत कमिश्नरेट के प्रमुख चिह्नित स्थानों पर यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग करते हुए शराब का सेवन कर हुडदंग करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। यातायात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा बॉडी वार्न कैमरों का प्रयोग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। यातायात पुलिस द्वारा बुलेट / मोटरसाइकिल में मॉडीफाइड साईलेंसर, बुलट द्वारा पटाखे छोड़ने/तीन सवारी/तेज गति एवं स्टंट करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
अपर पुलिस उपायुक्त ने अपील को ही कि होली के त्योहार को उत्साह से मनाएं, किंतु दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों का पालन करें। शराब / नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलायें एवं सड़क पर हड़दंग न करें। होली पर्व के अवसर पर गाजियाबाद की यातायात एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।
No Comments: