Header advertisement

चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पर मथुरा में हुए हमले को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पर मथुरा में हुए हमले को लेकर राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

ग़ाज़ियाबाद। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राजस्थान प्रदेश प्रभारी व मेरठ मंडल प्रभारी सत्यपाल चौधरी, गाजियाबाद की आजाद समाज पार्टी की पूरी टीम के साथ अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर कलेक्ट्रेट गाजियाबाद पर प्रदर्शन व ज्ञापन दिया।
इस अवसर पर सत्यपाल चौधरी ने कहा के चंद्रशेखर आजाद पर मथुरा में हुए हमले की हम निंदा करते हैं और सरकार से जल्द से जल्द जेड प्लस सिक्योरिटी की मांग करते हैं।
यूपी में जंगल राज, महिलाओं के साथ बलात्कार, बच्चों पर  अत्याचार,गरीबों का शोषण चरम सीमा पर है, इसलिए यूपी में राष्ट्रपति शासन लग जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का ध्यान उत्तर प्रदेश में लाइन ऑर्डर व गरीब जनता की तरफ न होकर कहीं और लगा हुआ है।
आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के मंडल प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा है कि यह हमला न केवल उनकी पार्टी के नेता पर हुआ है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस हमले के खिलाफ आवाज उठाएगी और न्याय की मांग करेगी।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कपिल आजाद, गुलजार सिद्दीकी, धर्मवीर, एडवोकेट संजीव कुमार, आफताब, भूरे भाई, इंद्रजीत ,पुष्पेंद्र जाटव, मनोज जाटव,आनंद जाटव,राहुल जाटव, मनोज मास्टर, अफजल सैफी,बिजेंदर, नीरज चौधरी, राजू जाटव आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *