ग़ाज़ियाबाद। महासचिव व स्वास्थ्य प्रभारी राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल डॉ बीपी त्यागी ने बताया कि ग़ाज़ियाबाद लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। लोकतंत्र को मजबूती जनता जनार्दन ही दे सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है। चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्याही दिखाएगा, उसे हर्ष अस्पताल की ओर से फ्री फर्स्ट एड किट दिया जायेगा व फ्री हेल्थ चेकअप कराया जायेगा। चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है, जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करेंगे। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है। सभी मतदाता शुक्रवार 26//4/24 को मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक पहुंचकर मतदान करें।
No Comments: