Header advertisement

17 फरवरी को पूर्व सांसद मंत्री खुर्शीद अहमद को खिराजे अकीदत देने जुटेंगे दिग्गज

17 फरवरी को पूर्व सांसद मंत्री खुर्शीद अहमद को खिराजे अकीदत देने जुटेंगे दिग्गज

नूंह। नूंह से विधायक, कैबिनेट मंत्री व फरीदाबाद लोकसभा से सांसद रहे मरहूम चौधरी खुर्शीद अहमद को खिराजे अकीदत पेश करने आगामी 17 फरवरी को देश प्रदेश के दिग्गज नूंह पहुंचेंगे। राजनीतिक जगत, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं।
बता दें कि 2020 में पूर्व सांसद चौधरी खुर्शीद अहमद का बीमारी के कारण निधन हो गया था। हरियाणा में उनके विकास कार्यों के लिए उन्हें लोग जानते हैं। प्रदेश की राजनीति में एक स्तंभ की तरह रहे। एक बार उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का ऑफर भी मिला लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया।
बता दें महज 28 साल की उम्र में संयुक्त पंजाब असेंबली के लिए चुने जाने पर उन्होंने अपनी वाक्पटुता और सौम्य वक्तव्य शैली से तत्कालीन मुख्य मंत्री प्रताप सिंह कैरू पर गहरा प्रभाव छोड़ा। वो एक प्रखर वक्ता, तेज तर्रार राजनीतिज्ञ, सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध वकील व एक अच्छे शिक्षाविद थे। नैतिकता व मूल्यों भरी राजनीति के लिए उन्हें विपक्ष से भी तारीफ प्राप्त हुई।
प्रदेश के गुड़गांव जैसे शहरों का शहरीकरण हो या मेवात में शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, उद्योग धंधे व मूलभूत विकास का ढांचा हो खुर्शीद अहमद के प्रयास काबिले तारीफ रहे।
स्वर्गीय खुर्शीद अहमद के बडे बेटे नूंह से विधायक हैं। जिन्हें इस वक्त कांग्रेस विधायक दल के उप नेता की जिम्मेदारी मिली हुई है, पूर्व में वो कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।
17 फरवरी को नूंह में उनके निवास स्थान पर उन्हें खिराजे अकीदत पेश करने अलग अलग क्षेत्र के दिग्गजों के पहुंचने की खबर है, जिसको लेकर सभी तैयारी शुरू कर दी है।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *