राजस्थान
महान सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की प्रबन्ध कमेटी के चेयरमैन अमीन पठान ने शुक्रवार को राजस्थान के राज्यपाल महामाहिम कलराज मिश्र से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। भेंट के दौरान पठान ने राज्यपाल को दरगाह आने का न्यौता दिया और वर्तमान में जारी विकास कार्यों एवं कोविड के बाद आई स्थितियों से अवगत कराया। इस अवसर राज्यपाल द्वारा भी दरगाह कमेटी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया। राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान आने वाला हर जायरीन हमारा अपना मेहमान है उसकी सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव कार्य किए जायेंगे।
चर्चा के दौरान पठान ने दरगाह शरीफ के साथ ही अल्पसंख्यक समाज के विकास, विस्तार, शिक्षा, रोजगार जैसे विषयों पर भी चर्चा करते हुए इन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली योजनाओं पर जोर देने का आग्रह किया। इस पर राज्यपाल द्वारा अल्पसंख्यक समाज को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया।
No Comments: