अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की अपील
नई दिल्ली
सीबीएसई बोर्ड की 12वीं परीक्षा की तारीखों पर संस्पेंस अभी बना हुआ है। उम्मीद थी कि मंगलवार एक जून को तारीखों के बारे में ऐलान हो सकता है। लेकिन पोस्ट कोविड दिक्कतों की वजह से शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को एम्स में भर्ती कराया गया है, ऐसे में एक बार परीक्षा तारीखों के ऐलान में देरी हो सकती है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से 12वीं की परीक्षा रद्द करने की अपील की है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा
“12वीं की परीक्षा को लेकर बच्चे और पेरंट्स काफ़ी चिंतित हैं। वे चाहते हैं कि बिना वैक्सिनेशन, 12वी की परीक्षा नहीं होनी चाहिए
मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि 12वीं की परीक्षा रद्द की जाए। पिछले performance के आधार पर उन्हें आँकलन किया जाए।”
इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। 10वीं कक्षा के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए जाएंगे। 10वीं के रिजल्ट ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया (इंटरनल असेसमेंट) के आधार पर तैयार किए जाएंगे। अगर कोई विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होता है, तो परीक्षा कराने की अनुकूल स्थिति में उसे परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।
अरविन्द केजरीवाल सहित अन्य नेताओं ने भी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया था।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश सरकार सहित अन्य राज्यों ने भी बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने फैसला ही किया है। इस साल दसवीं कक्षा के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।