लखनऊ(मो. शाह नबी)
सोमवार का दिन पूर्व मंत्री व सपा सांसद आज़म खान के प्रशंसकों के लिए राहत भरी ख़बर लेकर आया। लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित आजम खान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनकी सेहत में काफी सुधार है। डॉक्टर उन्हें जल्द ही आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर देंगे। उनके ऑक्सीजन के स्तर में काफी सुधार हुआ है।
मेदान्ता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान की सेहत में काफी अच्छा सुधार देखने को मिला है। उनकी कोविड रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उन्हें अब आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ़्ट किया जाएगा। फेफड़ों में पोस्ट कोविड फाइब्रोसिस और कैविटी के चलते चेस्ट इन्फेक्शन पाए जाने के बाद उनकी किडनी पर भी असर पाया गया है। गुर्दा रोग विशेषज्ञ और क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग डॉक्टरों को निगरानी में इलाज चल रहा है।
मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर है,उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में वार्ड में रखा गया है।
आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह सीतापुर जेल में कोरोना पॉजिटिव आये थे। जेल में उनका उपचार चल रहा था लेकिन नौ मई को कोरोना संक्रमित आजम खान की तबीयत बिगड़ने पर सीतापुर के जेल प्रशासन ने उन्हें व उनके बेटे को मेदान्ता में भर्ती कराया था।
No Comments: