चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम

मेरठ
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी को जिलाधिकारी के. बालाजी ने व सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ दिलायी। अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि वह किसानों व आमजन की सेवा करने के लिए आये है और यही उनका ध्येय है। इस अवसर पर राष्ट्रगान भी हुआ।

जनपद के प्रथम नागरिक व जिला पंचायत अध्यक्ष बने गौरव चौधरी ने कहा कि वह मेरठ में किसानों व आमजन की सेवा करने के उद्देश्य से आये है कोई राजनीति करने नहीं आये है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की भारत के नवनिर्माण की सोच को आगे बढ़ाना है तथा इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें किसानों व आमजन की सेवा करने का अवसर प्रदान किया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। उन्होने सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरठ के विकास के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जायेगा।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

संगठन के कर्मवीर सिंह ने कहा कि इस जिले का भविष्य बदलना चाहिए व दशा व दिशा बदलनी चाहिए तथा जिले के विकास का नक्शा भी बदलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर मेरठ के विकास के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि मेरठ को दुनिया में जाना जाता है। यहां पाण्डवों का जन्म हुआ व देश की क्रान्ति का आगाज भी मेरठ से ही हुआ। उन्होने कहा कि भारतवर्ष में मेरठ जिला पंचायत के कार्यो की वजह से एक आदर्श जिला बने, इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करे।

इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सांसद बागपत सत्यपाल सिंह, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम, विधायक संगीत सोम, विधायक सोमेन्द्र तोमर, विधायक सत्यवीर त्यागी, विधायक जितेन्द्र सतवई, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, नवनिर्वाचित जिला पंचायत के सदस्यगण, ज़िलाध्यक्ष अनुज राठी, ज़िलाधिकारी के. बालाजी, सीडीओ शशांक चौधरी, एडीएम सिटी अजय तिवारी, एएमए जिला पंचायत एस.के. गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी कुलवंत सिंह सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here