हापुड़
जनपद हापुड़ के एक गाँव से लापता हुई 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का शव शुक्रवार को हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गाँव अकड़ोली के नाले से बरामद हुआ है। गाँव के ही युवक ने एकतरफ़ा प्यार के चलते दोस्त के साथ मिलकर किशोरी की हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्यारोपित युवक को गिरफ़्तार कर लिया है हत्या में शामिल दूसरा अभियुक्त फ़रार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गाँव की किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। काफ़ी तलाश करने के बाद भी किशोरी के न मिलने पर परिजनों ने 21 जून को सलाई गाँव निवासी शान मोहम्मद उर्फ़ शानू तथा क़ासिद के विरुद्ध थाना हापुड़ देहात में किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों एवं किशोरी को तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित शान मोहम्मद को गिरफ़्तार करके सख़्ती से पूछताछ की तो उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर किशोरी की हत्या करना स्वीकार कर लिया। अभियुक्त की निशानदेही पर किशोरी का लगभग कंकाल बन चुका शव हाफिजपुर के अकड़ोली गाँव के नाले से बरामद कर लिया गया। वारदात में प्रयुक्त कार तथा मृतका के कपड़ों का बैग भी बरामद हो गया है।
गिरफ़्तार आरोपित शान मोहम्मद ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग एक साल से किशोरी से एकतरफ़ा प्यार करता था। उसने किशोरी के सामने कई बार प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन किशोरी ने इंकार कर दिया। 15 जून को उसने किशोरी को किसी बहाने से घर से बुलाया। शानू का दोस्त क़ासिद भी उसके साथ था। यह दोनों किशोरी को कार में डाल कर ले गये। दोनों ने सादिकपुर गाँव के पास दुपट्टे से गला घोट कर किशोरी की हत्या कर दी तथा शव को अकड़ोली के नाले में फेंक दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फ़रार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।
No Comments: