दिल्ली में अभी तक 45,81,752 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, जिसमें से 10,57,950 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं: आतिशी

नई दिल्ली, 17 मई, 2021
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ने 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए वॉक इन वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की है। दिल्ली के 97 सरकारी स्कूलों में वॉक इन की सुविधा शुरू की गई है। दिल्ली में काफी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है। ऐसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने आज से वॉक इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की है। 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में दिल्ली में करीब 57 लाख लोग हैं। जिनमें से 22 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए वैक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 16 मई को 90,832 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। भारत सरकार की नई गाइडलाइंस के कारण कम वैक्सीनेशन हुआ है। दोनों श्रेणियों में 79,353 लोगों को पहली और 11,479 को दूसरी डोज लगाई गई है। दिल्ली में अभी तक 45,81,752 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। जिसमें से 10,57,950 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। विधायक आतिशी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में अभी तक कुल 44,94,250 डोज मिली हैं, जिसमें से 17 मई की सुबह तक 42,00,690 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर के लिए कोवीशील्ड का 5 दिन और कोवैक्सीन का 1 दिन से भी कम समय का स्टॉक बचा है। 45 वर्ष की श्रेणी में 50 से भी ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर को अस्थाई तौर पर कल से बंद करना पड़ेगा। क्योंकि दिल्ली के पास अभी कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है। दिल्ली को 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए कुल 8,17,690 डोज मिली हैं, जिसमें 5,85,600 इस्तेमाल हो चुकी हैं। 18 से 44 वर्ष के लिए कोवैक्सीन के केंद्र कई दिन पहले बंद हो चुके हैं, कोवीशील्ड का अब 4 दिन का स्टॉक बचा है। केंद्र सरकार 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध करवाए, क्योंकि कोविड की दूसरी लहर ने युवाओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है।
दिल्ली में 16 मई को 90,832 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई हैं। रोजाना के मुकाबले वैक्सीनेशन कम हुआ है, क्योंकि भारत सरकार की नई गाइडलाइंस के तहत कोवीशील्ड वैक्सीने के दूसरे डोज के समय को बढ़ा दिया गया है। इसकी वजह से कोवीशील्ड वैक्सीन की बहुत कम दूसरी डोज लगाई गई। दोनों श्रेणियों में पहली डोज 79,353 लोगों को लगायी गई है, रोजाना इतनी ही डोज लगायी जाती है। लेकिन दूसरी डोज सिर्फ 11,479 को ही लगाई गई हैं। ऐसे में कुल मिलाकर अभी तक दिल्ली में 45,81,752 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। जिसमें से 10,57,950 लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। जबकि 35,23,802 लोगों को अभी तक पहली डोजी लगाई गई है।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने वैक्सीनेशन सेंटर को लेकर एक नई शुरुआत भी की है अभी तक वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होता रहा है। 45 वर्ष से अधिक की श्रेणी में 22 लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीनेट करवा चुके हैं। हमारे अनुमान के मुताबिक दिल्ली में 45 से वर्ष से अधिक की श्रेणी में तकरीबन 57 लाख लोग हैं जिनमें से अभी तक 22 लाख लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए वैक्सीन लगवा चुके हैं। लेकिन बहुत बड़ा तबका ऐसा है जिसके पास ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा नहीं है। काफी लोग के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट नहीं होता है। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन की जटिल प्रक्रिया को पूरी नहीं कर पाता है। ऐसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने आज वॉक इन वैक्सीनेशन सेंटर की शुरुआत की है। दिल्ली सरकार के स्कूलों में वॉक इन वैक्सीनेशन सेंटर खोले गए हैं। दिल्ली में जिल तरह से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों की वैक्सीन हो रही है, उसी तरह 45 वर्ष से अधिक श्रेणी के लोगों को वैक्सीनेशन किया जाए। पूरी दिल्ली में ऐसे 97 स्कूलों में वॉक इन रजिस्ट्रेशन सेंटर खोले गए हैं। जहां पर बिना पंजीकरण के हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग वैक्सीनेशन करवा सकते हैं। हमें उम्मीद है कि वॉक इन वैक्सीनेशन सेंटर की वजह से 45 वर्ष से अधिक उम्र के लिए वैक्सीनेशन करवाना काफी आसान हो जाएगा। 45 से अधिक उम्र की श्रेणी मे वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ जाएगी।
विधायक आतिशी ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में अभी तक हमें कुल 44,94,250 मिली हैं। जिसमें से आज सुबह तक 42,00,690 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी हैं। ऐसे में 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी के लिए सिर्फ 2.93 लाख डोज बची हैं। जिसमें से 58 हजार के आसपास कोवैक्सीन और 2.35 लाख कोवीशील्ड की डोज बची हैं। आज का वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर के लिए कोवीशील्ड का तो 5 दिन और कॉवैक्सीन का 1 दिन से भी कम समय का स्टॉक बचेगा। हमें कल काफी सारे कोवैक्सीन के केंद्रों को बंद करना पड़ेगा। 45 वर्ष की श्रेणी में 50 से भी ज्यादा वैक्सीनेशन सेंटर को अस्थाई तौर पर कल से बंद करना पड़ेगा। क्योंकि दिल्ली के पास अभी कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार से आने वाले एक-दो दिन में कोवैक्सीन का स्टॉक नहीं आया तो कई अन्य कोवैक्सीन के केंद्र भी बंद करने पड़ेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द कोवैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध करवाएगी। क्योंकि दिल्ली सरकार करीब-करीब 3 लाख लोगों को रोजाना वैक्सीन लगा सकती है। हमने तीन लाख वैक्सीन लगाने का पूरा प्रबंधन का सिस्टम बना लिया है। जब तक दिल्ली को वैक्सीन की आपूर्ति नहीं मिलती है तब तक ठीक तरह से वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा।
विधायक आतिशी ने कहा कि 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए दिल्ली को कुल 8,17,690 डोज मिली हैं, जिसमें 5,85,600 इस्तेमाल हो चुकी हैं और 2.32 लाख अब बची हैं। 18 से 44 वर्ष के लिए कोवैक्सीन के केंद्र कई दिन पहले ही बंद हो चुके हैं। कोवीशील्ड का अब सिर्फ 4 दिन का स्टॉक हमारे पास बचा है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखी है कि 18 से 44 वर्ष की श्रेणी के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध करवाएं। क्योंकि दूसरी लहर में देखा है कि 18 से 44 वर्ष की श्रेणी में आने वाले युवाओं को कोविड-19 ने गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इनमें से बहुत सारे लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ी है। 18 से 44 वर्ष के समूह में बहुत युवाओं की मौत हुई है जबकि पहली लहर में ऐसा नहीं हुआ था। इसलिए बहुत जरूरी है कि दिल्ली सरकार को 18 से 44 वर्ष की उम्र के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि दिल्ली के लोगों को हम कोविड-19 बीमारी से सुरक्षित कर सकें।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here