Header advertisement

निरन्तर बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन

निरन्तर बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ कांग्रेस का प्रदर्शन

हापुड़
अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा व अजय कुमार लल्लु के आह्वान पर आज उत्तर प्रदेश में मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम कर प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव बदरुद्दीन कुरैशी ने हापुड़ ज़िला मुख्यालय पर प्रदर्शन में आये लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ देश के समक्ष मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई ,ग़रीबी, भुखमरी की वजह से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। पेट्रोल डीज़ल की कीमतें 100 रुपए के पार हो गई हैं। सरसों का तेल जो हर घर की ज़रुरत है 200 के पर हो गया। घर चलाना मुश्किल है। बदरुद्दीन क़ुरैशी ने आगे कहा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूती के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने में अपना योगदान देंने को तैयार रहना है। प्रियंका गांधी कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी देश के लिये अपना सब कुछ कुर्बान करने वाली भूमिका को निभाना अच्छी तरह जानती है। क़ुरैशी ने कार्यकर्ताओं से कहा आज देश के हालात मौजूद सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण विपरीत हो चुके हैं। बेतहाशा बढ़ती महंगाई, गरीबी, कुपोषण, अपराध के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ते अपराध महिलाओं के साथ अभद्रता और बालात्कार जैसी बेक़ाबू होती हुईं स्थिति से मुकाबला सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है। उन्होने कांग्रेसजनों से कहा कि देश के हर वर्ग की पीड़ा में उनके साथ रहना है और 2022 में मौजूदा योगी सरकार को उखाड़ फेंकने में अपना योगदान देना है। पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरुद्ध हम भाजपा सरकार से सवाल भी करेंगे और आंदोलन भी।


भविष्य में भी हमारी प्राथमिकता ग़रीब मज़दूर और किसानों के साथ खड़े होकर उनकी पीड़ा व दर्द को साझा करके मुक्ति के लिये मेहनत करने की रहेगी।
पूर्व विधायक गजराज सिंह कहा कि वर्तमान समय मे केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारों ने जनता को संकट में धकेलने का पाप किया है। ग़रीब हो या आम आदमी वह बढ़ती महंगाई, अपराध, हत्या, लूट, बलात्कार, भ्र्ष्टाचार से पीड़ित है।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव हापुड़ प्रभारी चौधरी शमीम ने कहा कांग्रेस मजबूती के साथ महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए भाजपा सरकार पर दबाव बनाती रहेगी।
पूर्व ज़िला अध्यक्ष सैयद अयाजुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में अपराध बढ़ रहे हैं। शोषित,वंचित दलितों का उत्पीड़न योगी सरकार का प्रमुख एजेंडा है। अपराधियों को मौन समर्थन स्थिति को विस्फोटक बनाता जा रहा है। सरकार जनता को राहत देने की रणनीति से हमेशा की तरह दूरी बनाए हुए है।
हापुड़ ज़िला मुख्यालय से जुलूस निकालते हुये गोल मार्किट ,मेरठ गेट, सर्राफा बाजार , खिड़की बाजार, पुराना बाजार, से सिकंदर गेट पुलिस चौकी पर चौधरी ज़बरदस्त खान के शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ा कर जुलूस का समापन किया।
प्रदर्शन में सेवादल के प्रदेश सचिव एहतेशाम, इस्लाम, मोइनुद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, अंकित शर्मा , अमित अग्रवाल ,शहर महिला अध्यक्ष मोनिका शर्मा, कुसुम लता,अब्दुल कलाम, परवेज़ हवारी, मदन सिंह चौहान, पिलखुवा नगर अध्यक्ष जावेद चौधरी,ग़ालिब पुराना बाजार व्यापार अध्यक्ष अकील शम्सी आदि शामील रहे।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *