यूपी सरकार लोगों की मदद करने की बजाय उन पर मुकदमे दर्ज कर रही है, यह निंदनीय और हिटलरशाही है:संजय सिंह

नई दिल्ली, 05 मई, 2021
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि यूपी की जनता ने पंचायत चुनाव में भाजपा को नकार दिया है और आम आदमी पार्टी के 83 जिला पंचायत सदस्य, 300 प्रधान और 232 बीडीसी प्रत्याशियों को जीता कर दिल्ली में केजरीवाल माॅडल पर मुहर लगा दी है। यूपी के 40 लाख मतदाताओं ने वोट देकर ‘आप’ में विश्वास जताया है। हम यूपी की जनता के अभारी हैं। यूपी की जनता को श्मशान की राजनीति नहीं चाहिए, बल्कि दिल्ली की तरह ही मुफ्त बिजली, पानी, अस्पताल और शिक्षा चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि यूपी में लोगों को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। इसलिए ‘आप’ लखनऊ समेत कई जिलों में ऑटो एंबुलेंस सेवा शुरू करेगी। यूपी सरकार लोगों की मदद करने की बजाय उन पर मुकदमे दर्ज कर रही है, यह निंदनीय और हिटलरशाही है। सर्वोच्च न्यायालय से अपील है कि यूपी में ऑक्सीजन आदि की शिकायत करने वालों पर दर्ज मुकदमे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई करें।

यूपी की जनता योगी सरकार से निराश, लोगों ने पंचायत चुनाव में भाजपा को नकारा- संजय सिंह

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ‘आप’ के प्रदर्शन की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक्त में पंचायत चुनाव हुए और उस पंचायत चुनाव में उत्तर प्रदेश की जनता ने जो चुनाव परिणाम दिया है, वह स्पष्ट संकेत है कि आदित्यनाथ की सरकार से, भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लोगों में घोर निराशा है और लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को पूरी तरह से नकार दिया है। पंचायत चुनाव के जो परिणाम आए हैं, उसने यह भी साबित किया है कि इस कोरोना महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार श्मशानों को ढंकने में लगी रही, ऑक्सीजन बेड और जांच का इंतजाम नहीं किया और शव जलाने के लिए भी लोगों को लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ी। ऐसा मुश्किल दौर उत्तर प्रदेश के लोगों ने शायद कभी नहीं देखी होगी, जो इस समय देख रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने आप को सुरक्षित रखते हुए यूपी के लोगों की पूरी मदद करें- संजय सिंह

उन्होंने कहा कि यह वक्त कोई जुलूस निकालने, जश्न और उत्सव मनाने का नहीं है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के 83 जिला पंचायत के सदस्य जीते हैं। लगभग 300 के करीब प्रधान जीते हैं और 232 के करीब बीडीसी जीते हैं और उत्तर प्रदेश के इस चुनाव में लगभग 40 लाख मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रति अपना विश्वास और भरोसा जताया है। मैं उत्तर प्रदेश की जनता के प्रति हृदय से आभारी हूं। उनको नमन करता हूं। उत्तर प्रदेश की जनता ने यह स्पष्ट किया है कि अब श्मशान की राजनीति नहीं चाहिए, बल्कि उत्तर प्रदेश में अब अस्पताल और स्कूल चाहिए, मुफ्त बिजली चाहिए। दिल्ली का जो अरविंद केजरीवाल का मॉडल है, जिसमें मुफ्त बिजली, पानी, अस्पताल और स्कूल का सपना हमने बुना और उसे पूरा किया। चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी के बुनियादी मुद्दों पर जिस पर अनुकरणीय कार्य दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के अंदर किया है, उस पर उत्तर प्रदेश की जनता ने इस पंचायत चुनाव में मुहर लगा दी है। हम अपनी पार्टी और पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की ओर से उत्तर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही, उन्होंने अपील की कि जो भी हमारे जीते हुए प्रत्याशी हैं, वह चाहे जिला पंचायत के हों, प्रधान के हों या बीडीसी के हों, इस आपदा के दौरान अपने आप को सुरक्षित रखते हुए, उत्तर प्रदेश के लोगों की जितनी मदद कर सकते हैं, वह मदद करें।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ऑक्सीजन को लेकर यूपी सरकार को फटकार लगाई है, लेकिन सीएम योगी ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं बता रहे हैं- संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम लोग जल्द ही लखनऊ के अंदर और कुछ जिलों में ऑटो एंबुलेंस की शुरुआत करने जा रहे हैं। क्योंकि यह देखने को मिल रहा है कि अस्पतालों में लोगों को पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में इस कोरोना के दौरान ऐसी-ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जो आपके दिल को दहला देती हैं। बेटा पुलिस वालों के सामने गिड़गिड़ा रहा है। वह अपनी मां को बचाने के लिए ऑक्सीजन का सिलेंडर मांग रहा है, लेकिन पुलिस के लोग वह ऑक्सीजन के सिलेंडर छीन कर लेकर चले जाते हैं। उत्तर प्रदेश के श्मशानों में शवों को जलाने के लिए लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कल माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है और साफ तौर से कहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते जो उत्तर प्रदेश में मौतें हुई हैं, वह किसी नरसंहार से कम नहीं है, लेकिन अफसोस होता है कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहीं कुछ नहीं दिख रहा है। उनको चारों तरफ हरियाली दिख रही है। उन्होंने बेशर्मी भरा बयान दिया और कहा है कि उत्तर प्रदेश में न के बराकर केस हैं, ऑक्सीजन की कमी नहीं है, बेड की कमी नहीं है।

सर्वोच्च न्यायालय से अपील है कि यूपी में ऑक्सीजन आदि की शिकायत करने वालों पर दर्ज केस का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई करें- संजय सिंह

उन्होंने कहा कि सीएम योगी प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग करते हैं, तो उसमें उत्तर प्रदेश की जनता के लिए ऑक्सीजन नहीं मानते हैं। उत्तर प्रदेश की जनता के लिए सुविधाएं नहीं मांगते हैं। खुद कोई सुविधाएं दे नहीं पाते हैं, लेकिन विक्की जैसा व्यक्ति अपनी पत्नी का गहना बेच कर लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराता है, तो उस पर मुकदमा लिखने का काम जरूर करते हैं। अगर रायबरेली के पत्रकार ऑक्सीजन की कमी पर सच खबर दिखाते हैं, तो उन पर मुकदमा जरूर लिखते हैं। अगर लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल के लोग ऑक्सीजन की कमी पर गुहार लगाते हैं, तो उन पर मुकदमा जरूर लिखा जाता है। आदित्यनाथ जी सत्ता का इतना अहंकार अच्छा नहीं है। सरकारें तो आती-जाती रहती हैं, लेकिन जनता के प्रति आपका यह आपराधिक आचरण न सिर्फ निंदनीय है, बल्कि मैं यह कहूंगा कि यह हिटलरशाही से कम नहीं है कि इस बुरे वक्त में ही आप लोगों की मदद करने और ऑक्सीजन देने की बजाय आप उन पर मुकदमा लिख रहे हैं। उनको लाठियां दे रहे हैं, उनको एफआईआर दे रहे हैं। यह अपने आप में बहुत ही शर्मनाक और तकलीफदेह है। संजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी बताने पर किसी व्यक्ति के उपर अगर मुकदमा लिखा गया, तो यह कोर्ट की अवमानना मानते हुए मुकदमा लिखने वाले पर कार्रवाई करेंगे। मैं माननीय सर्वोच्च न्यायालय से अपील करता हूं कि आप उत्तर प्रदेश में मुकदमे लिखने के जो मामले हुए है, उसको संज्ञान लेते हुए और उन अधिकारियों पर कार्रवाई करें।

दिल्ली को प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, इसके मुकाबले दिल्ली को कम ऑक्सीजन दी जा रही है- संजय सिंह

राज्यसभा सांसद ने दिल्ली के संबंध कहा कि कल माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि केंद्र सरकार शुतुरमुर्ग की तरह अपना मुंह छुपा रही है, लेकिन दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया नहीं कराई जा रही है। दिल्ली को जो प्रतिदिन 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, उसके मुकाबले हमें ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है। दिल्ली हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट, पटना और कर्नाटक की कोर्ट समेत चारों तरफ से न्यायालयों द्वारा भाजपा की केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों को केवल लताड़ मिल रही है, लेकिन उनकी आंखें नहीं खुल रही है। केंद्र सरकार कुंभकरण की निद्रा में आ चुकी है और इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद नहीं कर रही है। मै उत्तर प्रदेश के अपने कार्यकर्ताओं को, जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में मुकदमे झेले, लाठियां खाई, जेल भी गए, लेकिन जनता की सेवा में आगे रहे। पंचायत चुनाव में हमें जनता का खूब जमकर समर्थन भी मिला। अब हमारी जिम्मेदारी है कि जितने भी जीते हुए और हारे हुए लोग हैं, वे सभी लोगों की सेवा में जुट जाएं। हमारे 83 जिला पंचायत सदस्य, 300 लगभग प्रधान, 232 बीटीसी और बहुत सारे स्थानों पर दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशियों को, जो उत्तर प्रदेश में मत मिला है वह करीब 40 लाख के आसपास है। आप लोग उनके विश्वास पर पूरी तरह से खरे उतारिए और इस आपदा की घड़ी में उनकी सेवा और मदद कीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here