शुरू हुआ सड़क का निर्माण, मलकागंज वार्ड के लोगों को मिलेगी राहत

दिल्ली
मलकागंज वार्ड के हजारों बाशिंदों को जल्द ही आवागमन के लिए बेहतर सड़कें मिल जाएंगी। इससे सिर्फ न केवल स्थानीय लोग बल्कि आसपास से आने जाने वाले बहुत से राहगीर राहत की सांस लेंगे। माता मंदिर चौक पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए स्थानीय विधायक दिलीप पाण्डेय ने ये बातें कहीं।

दिलीप पाण्डेय ने कहा कि महामारी के इस दौर में भी पूरी कोशिश है कि विकास की रफ्तार सुस्त न पड़ने पाए। इसी के तहत शनि मंदिर से लोधा राजपूत चौपाल, गली मित्रा और माता मंदिर गेट से गुददर बस्ती एरिया जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। पूरी कोशिश होगी कि समय से ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएं और लोगों को आवागमन की दिक्कतों से छुटकारा मिले। उन्होंने बताया कि इन दोनों सड़कों के इर्द-गिर्द काफी बड़ी आबादी रहती है। इन सड़कों के बन जाने से उन्हें सीधा लाभ मिलेगा। स्थानीय विधायक ने लोगों को भरोसा दिया कि तय समय सीमा में तैयार करा कर जनता की सड़क को जनता के हाथों लोकार्पित कराने के लिए वह फिर आएंगे।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

इसके साथ ही दिलीप पाण्डेय ने वार्ड में हो रहे अन्य विकास कार्यों की जानकारी भी दी। कहा कि आम आदमी का जीवन बेहतर बनाना है आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता है। इसी के तहत क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी हमने विकास कार्य ठप नहीं होने दिया। कुछ रफ्तार सुस्त हुई थी जो अब फिर से तेजी पकड़ चुकी है। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया।

जलापूर्ति व्यवस्था बेहतर बनाने की प्रति क्रिया आश्वस्त

वार्ड की कुछ और समस्याएं उनके आगे रखीं, जिस पर विधायक ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसमें पेयजल की दिक्कत का मुद्दा प्रमुखता था। विधायक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार जनता की भलाई की सरकार है। शीघ्र ही क्षेत्र को बेहतर पेयजल सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मीडिया कर्मियों की ओर से आए सवाल पर कहा कि जनता आश्वस्त है कि शीघ्र पेयजल संकट से छुटकारा मिल जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here