सपा नेताओं द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन का होर्डिंग लगाने से नाराज़ हुये लोग,उतारना पड़ा होर्डिंग

कानपुर
कई दिनों से इजराइल और फिलिस्तीन के बीच मस्जिद ‘अल-अक्सा’ को लेकर लगातार खूनी संघर्ष चल रहा है।
भारत से करीब 4,427 किलोमीटर दूर इजराइल में चल रही इस लड़ाई का सीधे तौर पर भारत का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन फिर भी हिंदुस्तान में सोशल मीडिया पर इजराइल/फिलिस्तीन के समर्थन/विरोध में ट्रेंड चल रहा है। लोग इजराइल-फिलिस्तीन को लेकर लगातार पोस्ट कर रहे हैं। सपा नेताओं ने एक कदम आगे बढ़ते हुये इजराइल-फिलिस्तीन को लेकर शहर में होर्डिंग ही लगा डाला। हालाँकि स्थानीय लोगों के विरोध के चलते उन्हें यह होर्डिंग उतारना पड़ा।

यह है मामला

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

कानपुर के मुनाफुद्दीन सपा के विधानसभा छावनी अध्यक्ष हैं। यहीं के आबिद और जफर खान वार्ड अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं।
इन्होंने फिलिस्तीन के समर्थन में एक बड़ी सी होर्डिंग लगा दी। इसमें इजरायल के सामानों के बहिष्कार की अपील की गई थी। इस होर्डिंग में लिखा था, साथियों इजराइल आपके रुपयों से ही कमा कर आप के भाइयों पर बम बरसाता है। आप सभी से इल्तिजा है इजराइल के बनाए सभी प्रोडक्ट को न खरीदे और न बेचें। होर्डिंग में इजराइल की कम्पनियों के लोगो भी बने हुये थे।
अपने समुदाय के वोटरों को रिझाने के लिए होर्डिंग लगाने का दाँव इन पर उल्टा पड़ गया। शुक्रवार के दिन सुबह-सुबह इस होर्डिंग को देखते ही उनके समुदाय के लोगों ने मोहल्ले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए होर्डिंग का विरोध किया।
ये विरोध इतना अधिक हुआ कि तीन घंटे के बाद ही इन सपा नेताओं को मोहल्ले में से होर्डिंग उतारना पड़ा। जिसे बाद में लोगों ने जला दिया। अब होर्डिंग लगाने वाले तीनों नेता मोहल्ले वालों से माफी भी मांग रहे हैं। सबसे विचित्र बात तो ये रही कि इन लोगों ने अपने होर्डिंग में कानपुर के सपा अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की तस्वीर उनसे बिना पूछे ही लगा दी थी।
इस मामले पर आबिद हसन और मुनाफुद्दीन से ने बताया कि हमने इजराइल के विरोध में एक होर्डिंग लगाई थी जिसका हमारे मोहल्ले वालों ने विरोध किया कि यहां ये सब ठीक नहीं है, इसके बाद हमने होर्डिंग उतार दी। जिसको लोगों ने जला दिया। हमें इसका अफसोस है, अगर किसी को इससे तकलीफ हुई हो तो हम माफी चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here