Header advertisement

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की ख़बर का एम्स ने किया खंडन

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत की ख़बर का एम्स ने किया खंडन

नई दिल्ली

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की मौत का एम्स अस्पताल ने खंडन किया है। छोटा राजन कोरोना से संक्रमित है तथा उसका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। कई दिनों तक उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद राजेन्द्र निकल्जे उर्फ छोटा राजन को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 26 अप्रैल को नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में भर्ती कराया गया है।
वह 2015 में इंडोनेशिया से गिरफ्तारी के बाद नई दिल्ली की उच्च सुरक्षा वाली तिहाड़ जेल में बंद है।


26 अप्रैल को तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने सत्र न्यायालय को सूचित किया कि गैंगस्टर को सुनवाई के लिए न्यायाधीश के समक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गया है।
61 साल के गैंगस्‍टर छोटा राजन के खिलाफ मुंबई में कम से कम 70 आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये हत्‍या से लेकर फिरौती तक से जुड़े हैं। ये सभी मामले सीबीआई की स्‍पेशल कोर्ट को ट्रांसफर किए गए थे।
उसे मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई गई थी। हालांकि पिछले दिनों उसे हनीफ कड़ावाला की हत्या के केस में विशेष सीबीआई कोर्ट ने बरी कर दिया था।
मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी छोटा राजन आरोपी था। छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया था।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *