एमसीडी के अस्पताल से 23 मरीज लापता,एमसीडी को इसकी होश-खबर तक नहीं:दुर्गेश पाठक
- महापौर जय प्रकाश का झूठ, कहा पुलिस में लापता मरीजों की शिकायत दर्ज की; पुलिस ऐसी किसी भी जानकारी से साफ इनकार कर रही- दुर्गेश पाठक
- भाजपा की एमसीडी के पास लगभग 4000 बेड; लेकिन दिल्ली वालों के लिए सिर्फ 200-250 बेड दिए- दुर्गेश पाठक
- मुश्किल से 200-250 मरीज हैं लेकिन भाजपा की एमसीडी उनका भी हिसाब-किताब नहीं रख पा रही है- दुर्गेश पाठक
- आम आदमी पार्टी मांग करती है कि लापता मरीजों के लिए जिम्मेदार सभी लोगों और जनता को गुमराह करने की कोशिश में महापौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए- दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली 9 मई 2021
आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने रविवार को बयान जारी करते हुए कहा कि एमसीडी के अस्पताल से 23 मरीज लापता हैं लेकिन उन्हें इसकी कोई होश-खबर तक नहीं है। नॉर्थ एमसीडी के महापौर जय प्रकाश जी ने झूठ बोला कि उन्होंने पुलिस में इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने साफ किया कि ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। भाजपा की एमसीडी के पास लगभग 4000 बेड हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली वालों के लिए मुश्किल से 200-250 बेड दे रखे हैं। यह बहुत ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि मुश्किल से 200-250 मरीज हैं लेकिन भाजपा की एमसीडी उनका भी हिसाब-किताब नहीं रख पा रही है। आम आदमी पार्टी ने लापता मरीजों के लिए जिम्मेदार सभी लोगों और जनता को गुमराह करने की कोशिश में महापौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आप देख रहे होंगे कि पूरी दिल्ली और पूरा देश कोरोना की चपेट में है। दिल्ली में दिल्ली सरकार के जो अस्पताल हैं, दिल्ली सरकार के जो डॉक्टर और नर्स हैं और खुद दिल्ली सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि एक-एक मरीज को अच्छा इलाज मिले। आपको पता है कि दिल्ली में तीन एजेंसियों के अस्पताल हैं। कुछ दिल्ली सरकार के अस्पताल हैं, कुछ केंद्र सरकार के अस्पताल हैं तो कुछ भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी के अस्पताल हैं। मैंने पहले भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी के पास लगभग 4000 बेड हैं लेकिन उन्होंने दिल्ली वालों के लिए मुश्किल से 200-250 बेड दे रखे हैं। उन्होंने दिल्ली वालों को इससे ज्यादा बेड दिया ही नहीं है। हम चीख-चीख कर उनसे आग्रह करते रहे कि अपने अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराएं क्योंकि कोरोना के इस समय में किसी को बेड नहीं मिल रहा है। यहां जो 200-250 मरीज भर्ती हैं, दुर्भाग्य की बात है कि भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी इन 200 मरीजों का भी इलाज ठीक से नहीं कर पा रही है।
दुर्गेश पाठक ने एमसीडी के लापता मरीजों की खबर का हवाला देते हुए कहा, आज एक खबर आई है कि एमसीडी के अस्पताल से 23 मरीज लापता हैं। ये 23 मरीज अस्पताल में हैं ही नहीं और अस्पताल में किसी को पता ही नहीं है कि मरीज कहां चले गए हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि जब मीडिया को यह पता चला और मीडिया ने जब प्रश्न पूछा तो भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोलने पर उतारू हो गए।
उन्होंने कहा, दुर्भाग्य की बात है कि एमसीडी के पास सिर्फ 200-250 मरीज हैं लेकिन वह उनका भी हिसाब-किताब नहीं रख पा रही है। 3 दिन पहले वे कह रहे थे कि उनके पास पानी नहीं है, उनके अस्पताल में पानी खत्म हो गया है। मैं हिंदू राव अस्पताल की बात कर रहा हूं। वहां पर मरीजों के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं था और 23 मरीज चले गए, वे कहां है, किसी अन्य अस्पताल में भर्ती हैं या कहीं सड़कों पर घूम रहे हैं, यह भारतीय जनता पार्टी को पता ही नहीं है।
दुर्गेश पाठक ने कुछ दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि उससे भी दुर्भाग्य की बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता झूठ बोल रहे हैं। नॉर्थ एमसीडी के महापौर जयप्रकाश जी ने यह कहा कि जैसे ही उन्हें यह पता चला कि 23 मरीज लापता हैं, उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जबकि इस रिपोर्ट में ये लिखा गया है कि नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। यानी कि पुलिस कहती है कि 23 मरीज गायब हैं इसकी कोई शिकायत नहीं की गई है। जबकि महापौर कहते हैं कि हमने पुलिस को जानकारी दे दी है। इसका मतलब है कि महापौर झूठ बोल रहे हैं। इसका मतलब है कि 23 मरीज गायब हैं और इसपर लीपापोती की जा रही है, इसको लेकर झूठ बोला जा रहा है। इससे ज्यादा शर्म की बात हो नहीं सकती है।
उन्होंने कहा, आपने दिल्ली वालों को मुश्किल से 200-250 बेड दिया है, उसपर भी आप कोई काम ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। आपके अस्पतालों में पानी नहीं है, खाना नहीं है, सही इलाज नहीं है। मरीज तड़प रहे हैं, परेशान हो रहे हैं और उसपर आपके अस्पताल से 23 मरीज निकल गए और आपको पता ही नहीं लगा। ऊपर से महापौर झूठ बोल रहे हैं। वह कह रहे हैं कि हमने शिकायत दर्ज की है जबकि पुलिस कह रही है कि हमारे पास ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस तरह से बेशर्मी पर उतरी हुई है, इस तरह से दिल्ली वालों के साथ मजाक कर रही है, दिल्ली वालों को मौत के मुंह में डाल रही है। क्या यह ठीक है? मैं आदेश गुप्ता जी से पूछना चाहता हूं वह आजकल दिनभर प्रेस वार्ता करते घूमते हैं, दिनभर ट्विटर पर कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं, यह है आपके अस्पतालों की असलियत? पहले अपने अस्पताल तो ठीक कर लो। पहले अपने महापौर को सजा तो दो जो झूठ बोल रहे हैं। आपके पास 4000 बेड हैं, दिल्ली वालों की थोड़ी सेवा कर लो। क्या आप दिन भर से झूठ ही बोलते रहेंगे? शर्म की बात है। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इसके लिए जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ कार्रवाई हो और जो महापौर ने झूठ बोला है, जो उन्होंने जनता को गलत जानकारी देने की कोशिश की है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए। उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। तब जाकर सुधरेंगे यह सारे के सारे लोग।
दुर्गेश पाठक ने कहा, आपने 200-250 मरीज भर्ती किए हैं, वह भी आपसे नहीं संभल रहे हैं। पानी नहीं है, इलाज अच्छा नहीं है और उसके बाद आपके मरीज गायब हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता है। आपका अस्पताल तो पूरी तरह भगवान भरोसे चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शर्म आनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को शर्म आनी चाहिए और तीनों महापौर के बारे में तो क्या ही कहा जाए वे तो पहले से ही बेशर्म हैं। सभी पार्षद और मेयर सिर्फ और सिर्फ चोरी करने में लगे हुए हैं। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।