शमशाद रज़ा अंसारी
नशे के सौदागर पर लगाम लगाते हुये नगर कोतवाली पुलिस ने नशे के सौदागर को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सौदागर के क़ब्ज़े से भारी मात्रा में नशीली गोलियाँ बरामद की हैं।नगर कोतवाल विष्णु कौशिक के नेतृत्व में कैला भट्टा चौकी इंचार्ज संजीव कुमार, हेडकांस्टेबल अशोक कुमार तथा कांस्टेबल अमित राणा के साथ गश्त कर रहे थे। तभी एक अधेड़ युवक पुलिस टीम को देख कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा करके मरकज़ मस्जिद के बराबर वाली गली से उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से 390 नशीली गोलियाँ बरामद हुईं। अभियुक्त ने बताया कि वह अपनी आजीविका चलाने के लिए काफ़ी समय से नशे के आदि लोगों को नशीली गोलियाँ बेच रहा है।पूछताछ के बाद अभियुक्त मोहम्मद युसूफ उर्फ़ काशी पुत्र सिराजुद्दीन, निवासी मकान नम्बर 51 गली नम्बर 9 मरकज़ मस्जिद कैला भट्टा को जेल भेज दिया गया।
No Comments: