मेरठ(अबसार अली)
ज़िलाधिकारी के. बालाजी ने आज सर्किट हाऊस मे पौधारोपण कर जनपद में वन सप्ताह का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि सभी को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिए। उन्होने कहा कि पेड़ जलवायु परिवर्तन में सहायक है व मानव जीवन के लिए उपयोगी है। उन्होने कहा कि वृक्ष धरती का गहना है। उन्होने बताया कि आगामी प्रस्तावित 04 जुलाई को जनपद में 30 लाख से अधिक पौधो का रोपण किया जायेगा, जिसके लिए विभिन्न विभागो को पौधा रोपण का लक्ष्य दिया गया है।
इस अवसर पर वन विभाग व अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No Comments: