नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तँवर ने कैंप कार्यालय पर पार्षदों के साथ की बैठक

ग़ाज़ियाबाद
ग़ाज़ियाबाद। कोविड-19 महामारी की धीमी गति तथा लॉकडाउन समाप्ति के उपरांत क्षेत्रवार समस्याओं के समाधान के लिए नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तँवर द्वारा कैंप कार्यालय पर जोनवार 10-10 पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 के क्रम में सभी पार्षदों से मिलना असंभव रहा। जिसके चलते क्षेत्र के कुछ कार्यों की प्रगति में कमी आई।
पार्षदों के सुझाव के अनुसार दिनांक 8 जून 2021 को सिटी ज़ोन के 10 पार्षदों को उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुनने के लिए बैठक का आयोजन किया गया।


सिटी ज़ोन से वार्ड 8 से पार्षद राजेंद्र तितोरिया, वार्ड 6 पार्षद से माया देवी, वार्ड 9 से पार्षद संघदीप तोमर, पार्षद वार्ड संख्या 11 से पार्षद विनोद कुमार, वार्ड 95 से पार्षद मोहम्मद जाकिर अली सैफी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की साथ बैठक में उपस्थित हुए।
नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में समस्त विभाग के विभागाध्यक्ष भी बैठक में उपस्थित रहे। एक-एक करके क्षेत्र की समस्याओं को पार्षदों द्वारा अधिकारियों के सामने रखा गया तथा अधिकारियों ने प्रत्येक समस्या नोट करते हुए उनके समाधान के लिए कार्यवाही की। प्रकाश विभाग प्रभारी अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण मोइनुद्दीन, उद्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार, महाप्रबंधक जल योगेश श्रीवास्तव, बैठक में उपस्थित रहे।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App


नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस प्रकार प्रतिदिन 10-10 पार्षदों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान किया जाएगा। कल दिनांक 9 जून 2021 को मोहन नगर जोन के पार्षद बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं और सुझावों से अधिकारियों को अवगत कराएंगे। ताकि क्षेत्र में क्षेत्र वासियों के लिए विकास कार्यों में रुकावट को पूरा किया जा सके।
बैठक में उद्यान विभाग द्वारा क्षेत्र में पार्को हेतु किए गए कार्य के लिए अवगत कराया गया। प्रकाश विभाग द्वारा लाइट के संबंध में आवश्यक लाइट की संख्या पार्षदों के अनुरूप लेकर कार्यवाही प्रारंभ की। नगर स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन शहर से कचरा उठाने की समस्याओं को अवगत कराया तथा ई रिक्शा वार्ड की आंतरिक गलियों के लिए मंगाने हेतु सुझाव रखा। नालों तथा पुलियाओं की समस्याओं को मुख्य अभियंता निर्माण द्वारा नोट किया गया। जिन स्थानों पर जल अभाव है, वहां पर जल आपूर्ति हेतु महाप्रबंधक जल द्वारा कार्य प्रारंभ करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए।
जिन पार्कों में या जिन स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, वहां पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग की कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए नगर आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।


बैठक में उपस्थित समस्त पार्षदों द्वारा अपनी शिकायतें व सुझाव अधिकारियों के समक्ष रख संतुष्टि जाहिर की गई तथा शहर की सुविधाओं के दृष्टिगत उठाई गई इस पहल पर गाजियाबाद नगर निगम को धन्यवाद प्रेषित किया गया।
गाजियाबाद आरडब्लूए तथा फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा भी कोविड-19 में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों पर धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही क्षेत्र वासियों की समस्या को भी नगर आयुक्त के समक्ष रखा। गाजियाबाद आरडब्लूए फेडरेशन तथा फ्लैट ओनर फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी, आरके आर्य कवि नगर, अनुज त्यागी इंदिरा पुरम तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here