संवाददाता-रत्नेश सिंह
ग़ाज़ियाबाद।जहाँ एक तरफ गजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से सीमा त्यागी,साधना सिंह एवं भारती शर्मा पिछले तीन दिनो से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी हुई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा पिछले तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी महिलाओ के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भी कोई भी डॉक्टर टीम नही भेजी गई हैं। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की स्वयं की डॉक्टर टीम खुद सुबह शाम पिछले तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी जीपीए की अध्य्क्ष सीमा त्यागी , साधना सिंह और भारती शर्मा का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। आज दोपहर साधना सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उनको कोलंबिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। अभी वो आईसीयू में भर्ती है।
साधना सिंह की तबियत बिगड़ने के बाद शाम करीब साढ़े सात बजे आरक्षी अधीक्षक नगर , अपर जिलाधिकारी नगर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक धरना स्थल पर पहुँचे और अनशनकारियों से बात करने की कोशिश की। काफी देर की वार्ता हुई जिसमे एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने साक्ष्यों के साथ अपना पक्ष रखा।जिसपर प्रशासन की पूर्ण सहमति नहीं बन पाई और अधिकारीगण बेनतीजा लौट गए। जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने बताया कि हम अपनी मांगों को लेकर अटल है और अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे। जबतक अभिभावको की मांगें नहीं मानी जाती तब भूख हड़ताल जारी रहेगा।