नई दिल्ली 20 मई 2021
गुरुवार को तुग़लकाबाद एक्सटेंशन स्थित असफ़ अली सर्वोदय कन्या विद्यालय पहुँच कर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक आतिशी ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन की अपनी पहली डोज़ ली। आतिशी अपना पंजीकरण पोर्टल पर कराके अन्य सामान्य नागरिकों की तरह आईं। उन्होने नियमानुसार सारी प्रक्रिया पूरी की और फिर अपना डोज़ लिया।
वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के बाद आतिशी ने सेंटर का जायजा भी लिया, वैक्सीनेशन स्टाफ के सहयोग और काम की उन्होंने जमकर सराहना की। इसके बाद आतिशी ने वैक्सीनेशन करवाने आए लोगों से बातचीत की और उनको आ रही परेशानियों को जाना।
अपने वैक्सीनेशन और निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में आतिशी ने बताया कि दिल्ली वालों में वैक्सीनेशन को लेकर बेहद उत्साह है, जिसे दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए जा रहे रोज के वैक्सीनेशन बुलेटिन में भी देखा जा सकता है। लोग दिल्ली सरकार की व्यवस्था से भी काफी खुश हैं, लेकिन वैक्सीन की सप्लाई अभी भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।
No Comments: