कुँवर आसिम खान बने लोक जनशक्ति पार्टी के केरल विधानसभा चुनाव प्रभारी

शमशाद रज़ा अंसारी

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

नई दिल्ली
लोक जनशक्ति पार्टी ने केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ओखला दिल्ली निवासी कुँवर आसिम खान को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। यह जानकारी लोजपा के प्रधान महासचिव अब्दुल ख़ालिक़ ने दी।
अब्दुल ख़ालिक़ ने कहा कि कुँवर आसिम खान निष्ठावान,जुझारू एवं पार्टी को समर्पित व्यक्ति हैं। हमें आशा है कि आसिम खान के कुशल नेतृत्व में केरल चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा तथा पार्टी की स्थिति सदृढ़ होगी।

केरल चुनाव प्रभारी बनाये जाने पर हिन्द न्यूज़ से बात करते हुये कुँवर आसिम ख़ान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दी गयी इस अहम ज़िम्मेदारी से मैं बहुत ख़ुश हूँ और मुझे यह ज़िम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान एवं प्रधान महासचिव अब्दुल ख़ालिक़ को धन्यवाद देता हूँ। मेरा प्रयास रहेगा कि मुझ पर जताए विश्वास पर खरा उतरूँ। हमारी पार्टी का केंद्र में एनडीए के साथ गठबंधन है। केरल में भी हम एनडीए के समर्थन में रहेंगे।

अनुभवी एवं कुशल हैं आसिम ख़ान

राजनीतिक सफ़र की बात की जाए तो कुँवर आसिम ख़ान उन चुनिंदा व्यक्तियों में से हैं जो लोक जनशक्ति पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी में हैं। आसिम ख़ान सन 2000 से 2005 तक पार्टी को छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 2005 से 2014 तक लोजपा की युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। वर्तमान में आसिम ख़ान लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता की ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।
बता दें कि केरल में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल मई-जून में समाप्त हो रहा है। केरल में 6 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी। केरल में विधानसभा की 140 सीटे हैं, जबकि एक अन्य सीट नामित होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here