लिफ्ट लेने के बाद थैंक्यू बोला,फिर मार दी गोली

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

ग़ाज़ियाबाद
अगर आप इंसानियत का परिचय देते हुए किसी को भी लिफ्ट दे देते हैं तो सावधान हो जाइये। आपकी इंसानियत का फ़ायदा उठाने वाले हैवान आपको नुक़सान पहुँचा सकते हैं। इंसानियत को शर्मसार करने वाला ऐसा ही मामला जनपद ग़ाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में सामने आया है। जहाँ लिफ्ट लेने वाले युवक ने लिफ्ट देने वाले युवक को थैंक्यू बोला और गोली मार दी। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि सोमवार रात लगभग साढ़े दस बजे डासना निवासी साजिद लोनी से भोपुरा रोड होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसको एक युवक ने लिफ्ट के लिए हाथ दिया। साजिद ने मानवता का परिचय देते हुए बिना कुछ पूछे उस लड़के को अपनी स्कूटी पर लिफ्ट दे दी।
थोड़ी दूर चलने के बाद दिल्ली 99 सोसाइटी के पास लिफ्ट लेने वाले युवक ने साजिद को रोकने के लिए कहा और स्कूटी से उतरने के बाद थैंक्यू बोल कर गोली मार दी।
साजिद ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने इलाज के लिए पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया,जहाँ पीड़ित का इलाज चल रहा है। साजिद के ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है जैसे ही साजिद अपना बयान पुलिस को देगा उसी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here