नई दिल्ली : दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने कहा कि किसानों के 8 दिसंबर को भारत बंद का पूरी तरह से समर्थन करती है। आप किसानों के समर्थन में कल सुबह 11 बजे आईटीओ चौराहे पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेगी।
इस दौरान पूरी दिल्ली में आप के सभी कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे।
गोपाल राय ने केंद्र सरकार से अनुरोध करने के साथ ही दिल्ली और देश के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि सभी लोग किसानों के भारत बंद में एकजुटता के साथ कल अपने हिस्से का समर्थन दिखाएं, क्योंकि किसान हमारे पेट के लिए, हमारे लिए अन्न उगाता है।
हमारी जिंदगी किसानों की वजह से चलती है। आज देश के किसान संकट में है और इस समय कड़ाके की ठंड में सड़क पर भूखे-प्यासे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। किसान अपने खेतों के अंदर कड़ी मेहनत से काम करता है, आज वही किसान इस कड़ाके ठंड में ठिठुर रहा है।
उसके हक और न्याय के लिए हम शांतिपूर्वक तरीके से उनकी आवाज को बुलंद करें। मुझे लगता है कि यह किसानों के लिए एक मानसिक समर्थन होगा। केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्द निर्णय लें, जिससे इस गतिरोध को खत्म किया जाए। किसान खुशहाल होगा, तो देश खुशहाल होगा।