Header advertisement

कांग्रेस के 30 नेताओं आतिशी की मौजूदगी में आप में हुए शामिल

नई दिल्ली : कालकाजी के सुधार कैम्प में कोंग्रेस्स के 30 नेता विधायक, विधायक आतिशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी कालकाजी में हुए शामिल।

इनमें पलनी वेल, विजय रमन, तिरु सूर्या प्रमुख नाम हैं, जो दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य में अभूतपूर्व काम से बेहद प्रभावित हैं।

30 लोगों की इस जोईनिंग में आम आदमी पार्टी कालकाजी में वार्ड अध्यक्ष, विकास खुराना जी का विशेष सहयोग रहा है।

इस समूह के नेता पलनी वेल ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके क्षेत्र की विधायक, आतिशी ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की पूर्व सलाहकार के रूप में दिल्ली में 16 लाख बच्चों तक अच्छी शिक्षा पहुँचाने में बड़ी भूमिका निभायी है।

अब वो विजय रमन, तिरु सूर्या और उनके सभी 30 साथी इस काम को जन आंदोलन बनाएँगे, और कालकाजी के घर घर में लेकर जाएँगे।

आम आदमी के मुद्दों पर निरंतर काम करने वाली आम आदमी पार्टी की विचारधारा से लोग जुड़ते जा रहे हैं। कोंग्रेस्स से तंग आकर इन लोगों ने नगर निगम में आम आदमी की ईमानदार सरकार को स्थापित करने के लिए, आम आदमी पार्टी के चुनावी प्रचार में मेहनत करने का प्रण लिया।

विधायक आतिशी ने ह्रदय से सभी का स्वागत किया, कालकाजी की प्रगति में इस दिन को ऐतिहासिक कहा और कालकाजी के गली गली में जनसेवा की तरफ़ सभी के साथ प्रण लिया।

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *