Header advertisement

ट्रैक्‍टर रैली में हुई हिं’सा के बाद दिल्ली पुलिस की FIR में 37 किसान नेताओं के नाम

नई दिल्ली : दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान मंगलवार को हुई हिं’सा के बाद पुलिस सख्त हो गई है, उप’द्रव करने के मामले में पुलिस ने अब तक 35 एफआईआर दर्ज की है.

इस मामले में 30 और एफआइआर दर्ज होने की संभावना है, उपद्र’वियों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर में किसान नेता राकेश टिकैत, बलजीत सिंह रजवाल, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर उमराह, योगेंद्र यादव, गौतम सिंह चढूनी, सरवन सिंह पंधेर और सतनाम पन्नू समेत कई लोगों के नाम प्रमुख रुप से शामिल हैं.

इन सभी किसान नेताओं पर ट्रैक्टर परेड के लिए तय किए गए नियम व शर्तों के उल्लंघन का आरोप है.

दिल्ली ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए उपद्रव में गाजीपुर थाने में तीन और पांडव नगर में एक एफआईआर दर्ज हुई है, गाजीपुर थाने में जिन उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज हुई है, उनमें किसान नेता राकेश टिकैत का नाम भी शामिल हैं.

राकेश टिकैत के खिलाफ हत्या का प्रयास, दं’गा, पुलिस पर हम’ला, सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराएं लगाई गई है, उधर, पूर्वी जिले में उपद्रव में घायल हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 41 हो गई है.

दिल्ली पुलिस की इस एफआईआर में आपराधिक षड्यंत्र, डकै’ती, डकै’ती के दौरान हथि’यार का प्र’योग और ह’त्या का प्रयास जैसी गं’भीर धारा’ओं समेत कुल 13 धाराएं लगाई गई हैं.

बता दें किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान मंलगवार को हुई झड़प में दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए है.

एफआईआर में दावा किया गया है कि इलाके में 600 ट्रैक्टरों के जरिए 10 हजार से ज्यादा किसानों के दाखिल होने के बाद कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और लोहे के 70 बैरिकेड को तोड़ दिया गया.

दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने तिलक ब्रिज से लुटियन दिल्ली में दाखिल होने का प्रयास किया जबकि इंद्रप्रस्थ इस्टेट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर परेड आयोजित करने की अनुमति नहीं दी गयी थी.

प्राथमिकी के मुताबिक किसानों ने बैरिकेड तोड़ डाले और आईटीओ में ट्रैक्टरों से डीटीसी की बसों को टक्कर मारी और पुलिसकर्मी को कुचलने का प्रयास किया.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *