नई दिल्ली : देश में कोविड-19 का कहर एक बार फिर बढ़ता नज़र आ रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कुल कोविड-19 मरीज़ों का आंकड़ा एक करोड़ 18 लाख पार कर गया है.
पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 59,118 नए केस सामने आए हैं, और देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,18,46,652 हो गया है.
पिछले 24 घंटों के दौरान 257 मरीज़ों की मौत भी हुई है, जिन्हें मिलाकर देश में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की तादाद 1,60,949 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 32,987 लोग कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हुए हैं, अब तक देशभर में इस महामारी की चपेट में आने के बाद 1,12,64,637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
कोविड-19 महामारी से लोगों बचाने के लिए देश में 16 जनवरी से टीकाकारण अभियान चल रहा है। अब तक देश में कुल 5,55,04,440 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 1 अप्रैल से टीकाकरण अभियान का चौथा चरण शुरू होगा, जिसके तहत 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.