नई दिल्ली : देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 71 लाख 20 हजार 539 हो चुकी है, रविवार को 24 घंटे के अंदर 66 हजार 732 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं इस दिन 70 हजार 195 लोग रिकवर हो गए और 816 मरीजों की मौत हो गई, अब तक संक्रमण के चलते 1 लाख 9 हजार 150 मरीजों की मौत हो चुकी है, भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है, यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है, साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
डॉ, हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने 5वें संडे संवाद कार्यक्रम में लोगों से सीधा संवाद किया, उन्होंने कहा- SARS Cov 2 एक रेस्पिरेटरी वायरस है और ऐसे वायरस को ठंड के मौसम में बढ़ने के लिए जाना जाता है, रेस्पिरेटरी वायरस ठंड के मौसम और कम आर्द्रता की स्थिति में ज्यादा बढ़ते हैं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘दुनिया का कोई भी धर्म अथवा भगवान यह नहीं कहता कि आप लोगों की जिंदगी खतरे में डालकर त्योहार मनाएं, कोरोना के खिलाफ जंग को जीतने के लिए हमें पीएम मोदी के जन-आंदोलन को गंभीरता से लेना होगा.’
ब्यूरो रिपोर्ट, पीटीआई