नई दिल्ली : देश में कोविड के संक्रमितों की संख्या 91 लाख 77 हजार 841 हो चुकी है, बीते 24 घंटे में कोविड के 37 हजार 975 नए केस बढ़े, 39 हजार 364 लोग रिकवर हुए और 480 मरीजों की मौत हो गई.
सोमवार को सबसे ज्यादा 4454 नए केस दिल्ली में बढ़े, महाराष्ट्र में 4153, पश्चिम बंगाल में 3557 और राजस्थान में 3232 लोग संक्रमित पाए गए, दो दिन बाद सोमवार को करीब 5 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं.
इसी के साथ ओवरऑल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 4 लाख 38 हजार 667 हो गई है, कोरोना से अब तक 86 लाख 4 हजार 955 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 34 हजार 218 लोग जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली कोविड की चपेट में है, कोविड का कहर दिल्ली वालों के लिये किस कदर जानलेवा साबित हो रहा है, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवंबर का महीना अभी खत्म भी नहीं हुआ है.
अकेले नवंबर के महीने में अब तक 2,001 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं, दिल्ली में कोविड से कुल मौत का आंकड़ा साढ़े आठ हजार के पार जा चुका है और इनमें से करीब से 2 हज़ार मौतें एक नवंबर से 23 नवंबर के बीच जारी आंकड़ों में दर्ज की गई हैं.
महाराष्ट्र में कोविड की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है, सोमवार को 24 घंटे के अंदर 4153 नए केस मिले, 3729 लोग ठीक हुए और 30 की मौत हो गई, 394 एक्टिव केस बढ़े.
अब तक 17 लाख 84 हजार 361 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें 16 लाख 54 हजार 793 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि जान गंवाने वालों की संख्या अब 46 हजार 653 हो गई है.
दिल्ली में कोविड का कहर जारी है, पिछले 24 घंटे में 4454 केस सामने आए हैं, वहीं लगातार दूसरे कोविड ने 121 लोगों की जान ले ली है, कोविड का कहर इस कदर है कि राजधानी में लगातार चौथे दिन कोविड से 100 से ज़्यादा मौत हुई है.
कोविड के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5,34,317 हो गई है, वहीं मौत का कुल आंकड़ा 8512 पर पहुंच गया है, कुल एक्टिव के की संख्या 37,329 हो गई है, दिल्ली में संक्रमण की दर 11,94 फीसदी है वहीं रिकवरी दर 91,42 फीसदी है.
गुजरात में सोमवार को 1487 लोग संक्रमित पाए गए, 1234 लोग रिकवर हुए और 17 की मौत हो गई, अब तक प्रदेश के 1 लाख 98 हजार 899 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.
इनमें 13 हजार 736 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 81 हजार 287 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3876 हो गई है.
यूपी में सोमवार को 2053 नए संक्रमित पाए गए, 2060 लोग रिकवर हुए और 23 की मौत हो गई, अब तक 5 लाख 28 हजार 833 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
इनमें 23 हजार 776 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 97 हजार 475 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7582 हो गई है.
दुनियाभर में अब तक 5,89 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, इनमें 4,07 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 13,93 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
अब 1,68 करोड़ मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है, इन्हें एक्टिव केस कहा जाता है, ये आंकड़े worldometers,info/coronavirus के मुताबिक हैं, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,25 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, अब तक 2,62 लाख लोगों की जान गई है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप में 2021 की शुरुआत में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है, WHO के विशेष अधिकारी डेविड नबारो ने कहा कि गर्मियों के दौरान यूरोपीय देशों की सरकारों ने जरूरी इंतजाम नहीं किए, कोविड की पहली लहर पर काबू पाने के बाद ही इस पर काम किया जाना था.
No Comments: