Header advertisement

आप के दबाव में आकर एमसीडी को अपने कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन देने लिए मजबूर होना पड़ा था : दुर्गेश पाठक

नई दिल्ली : दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा शासित एमसीडी अपने कर्मचारियों का चार महीने का बकाया वेतन शीघ्र जारी करे, ताकि कर्मचारियों को दोबारा धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर न होना पड़े.

भाजपा शासित एमसीडी को वेतन के मसले को गंभीरता से लेना चाहिए, कहीं ऐसा न हो कि कर्मचारी दोबारा एमसीडी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और भूख हड़ताल करने के लिए सड़क पर उतर जाएं.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि कर्मचारियों के प्रदर्शनों और आम आदमी पार्टी के दबाव में आकर भाजपा शासित एमसीडी को अपने कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन देने के लिए मजबूर होना पड़ा था, भाजपा शासित एमसीडी के पास पर्याप्त पैसा है.

लेकिन राजनीति से प्रेरित होकर केजरीवाल सरकार को बदनाम करने के लिए एमसीडी ने कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया था.

दुर्गेश पाठक ने एक बयान जारी करते हुए भाजपा शासित नगर निगम पर हमला बोला, दुर्गेश पाठक ने कहा कि पूरी दिल्ली और पूरा देश इस बात को जानता है.

बीते दिनों भाजपा शासित नगर निगम के अधीन कार्यरत सभी विभागों के कर्मचारी जैसे- अध्यापक, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी आदि पिछले कई महीनों से अपना वेतन न मिलने के कारण धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे थे.

आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार मीडिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाया जा रहा था, हमने दर्जनों बार प्रेस वार्ता करके भाजपा शासित नगर निगम से कर्मचारियों का वेतन तुरंत प्रभाव से उन्हें देने की मांग की थी.

लगातार हो रहे कर्मचारियों के प्रदर्शनों और आम आदमी पार्टी द्वारा उठाई जा रही आवाज के दबाव में आकर भाजपा को घुटने टेकने पड़े और भाजपा शासित नगर निगम ने कर्मचारियों का 2 महीने का वेतन उनको दे दिया था.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *