नई दिल्ली: विधायक आतिशी आज शनिवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंची और सेवादार बनकर किसानों के साथ रोटियां बनायीं, फल बांटे। आतिशी ने शनिवार का पूरा दिन प्रदर्शन कर रहे सिंघु बॉर्डर पर बिताया और सेवादार बनकर किसानों के बीच रहीं।
आतिशी ने कहा कि, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का निर्देश है कि आज किसान भाइयों और बहनों की सेवा करना ही भारतीय नागरिक होने का धर्म है।
22 दिन होगये हैं किसानों को कठोर ठंड में दिल्ली बॉर्डर पर संघर्ष करते हुए, दुख है कि केंद्र सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगता, बहुत दुख की बात है।”
आतिशी किसानों के बीच खुद फल बांटती नजर आईं। आतिशी ने कहा कि, “ये हमारा सौभाग्य ही नहीं, देश के नागरिक होने के नाते हमारा कर्तव्य भी है कि हम अपने अन्नदाता की जितनी हो सके उतनी सेवा करें। वो हैं तो हम हैं।”
आतिशी ने केजरीवाल का संकल्प दोहराया कि, “दिल्ली सरकार ने पीने के पानी से लेकर शौचालय और स्वास्थ्य शिविरों का इंतज़ाम 24×7 कर रखा है। जब तक हमारे किसान भाई, हमारे अन्नदाता दिल्ली की सीमाओं पर हैं, अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं तब तक दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी का हर विधायक उनके लिए सेवादार की भूमिका में बना रहेगा। “
“मैं उम्मीद करती हूँ कि केंद्र सरकार को अगर किसानों की चिंता है, इस देश के लोगों की चिंता है, तो तुरंत तीनों काले कानून वापस ले, जिससे किसान परिवार निश्चिंत होकर अपने घर जा पाएं।” ― सिंघु बॉर्डर पर आप विधायक आतिशी।
समस्त भारत और दिल्ली किसानों की तरफ़ कृतज्ञ है। किसानों को आगे भी परेशानी न हो उसके किये दिल्ली सरकार रोज़ मदद सुनिश्चित करती रहेगी, अपना काम करते रहेगी।