शमशाद रज़ा अंसारी

जनपद ग़ाज़ियाबाद के पुराना बस अड्डा स्थित सब्ज़ी मंडी में अतिक्रमणकारियों ने लम्बे समय से क़ब्ज़ा जमाया हुआ है। यह अतिक्रमणकारी सब्ज़ी मंडी के रास्ते में रख कर सब्ज़ी बेचते हैं। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

नगर निगम द्वारा शुक्रवार 22 जनवरी को पुराना बस अड्डा स्थित सब्जी मंडी में बीच सड़क पर अतिक्रमण कर मार्ग अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाई की गयी।

जोनल प्रभारी सिटी ज़ोन सुधीर शर्मा ने बताया कि बीच सड़क पर बैठ कर अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में भी कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है तथा हटाया भी गया था। परंतु इनके द्वारा बीच सड़क पर मुनादी कराने के उपरांत भी अतिक्रमण नही हटाया गया।

अतः आज सफाई निरीक्षक अशोक कुमार, त्वरित बल एवं प्रवर्तन दल के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अभियान में 8 तख्त व सब्जियां कब्जे में ली गयीं। जिन्हें नंदी आश्रम भिजवाया गया। इस अभियान में ₹12000 जुर्माना भी वसूल किया गया। सुधीर शर्मा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here