मुरादाबाद (यूपी) : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने कक्षा 10 वा कक्षा 12 में प्रवेश लेने, कक्षा 9 व 11 के छात्रों के अग्रिम पंजीयन की अंतिम तिथि 30 अगस्त से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी है। छात्राओं का परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से जमा करने की अंतिम तिथि सात सितंबर से बढ़ाकर 21 सितंबर कर दी गई है। विलंब से फॉर्म जमा करने वाली छात्र- छात्राओं का परीक्षा विलंब शुल्क 22 सितंबर तक जमा कर सकेंगे। कक्षा 9 व 11 का अग्रिम पंजीयन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर एक अक्टूबर की बजाए अब छह अक्टूबर तक अपलोड किया जाएगा। डीआइओएस प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते प्रवेश, परीक्षा शुल्क, व अग्रिम पंजीयन की तिथियों को आगे बढ़ाया गया है।
आइएफटीएम विश्वविद्यालय के 34 विद्यार्थियों को मिली नौकरी
आइएफटीएम विश्वविद्यालय के 34 विद्यार्थियों का गुरुवार को रोजगार के लिए चयन हुआ। विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के निदेशक केके बंसल ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 20, डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 14 सहित कुल 34 विद्यार्थियों का रोजगार के लिए चयन हुआ। विद्यार्थियों के चयन पर कुलपति प्रोफेसर महेन्द्र प्रसाद पांडेय ने शुभकामनाएं दीं।
ब्यूरो रिपोर्ट, मुरादाबाद
No Comments: