नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब ऐश्वर्या को भी कोरोना हो गया है, ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेस टोपे ने इस बात की पुष्टि की है, उन्होंने ट्वीट किया- ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पॉजिटिव हैं, जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है, हम दुआ करते हैं कि बच्चन परिवार जल्द से जल्द ठीक हो जाए,

बता दें कि शनिवार रात ऐश्वर्या, आराध्या और जया बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया था, हालांकि अब उनके टेस्ट पॉजिटिव है, लेकिन जया बच्चन अभी भी कोरोना नेगेटिव ही हैं, शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया, दोनों का इलाज इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है, बताया गया है कि दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे, अभी उनकी हालत स्थिर है,

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

बता दें कि शनिवार शाम हल्के बुखार के चलते अमिताभ बच्चन मुंबई के नानावटी अस्पताल गए थे, वहीं उनका कोरोना टेस्ट हुआ और पॉजिटिव पाया गया, अमिताभ के बाद उनके परिवार का टेस्ट भी हुआ, जिसमें अभिषेक बच्चन पॉजिटिव निकले, अच्छी बात ये रही कि घर के बाकी सदस्य यानि जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का टेस्ट नेगेटिव आया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here