Header advertisement

IPL 2020 : आकाश चोपड़ा ने RCB के फिंच को बताया IPL की सबसे बड़ी निराशा

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने IPL के इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर आरोन फिंच को बताया है, फिंच को 4,4 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा गया था, उन्हें लेकर काफी हल्ला था, लेकिन अंत में उन्होंने 12 मैचों में केवल 268 रन बनाए, उनका औसत 22,33 और स्ट्राइक रेट 111,20 रहा.

फेसबुक पेज पर अपलोड किए एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा, ”मोइन अली जैसे खिलाड़ियों को आरसीबी ने अधिक मौके नहीं दिए, लेकिन फिंच को बहुत मौके मिले, इस सीजन की सबसे बड़ी निराशा फिंच रहे, आप उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद कर रहे थे.”उन्होंने कहा, ”उन्हें बल्लेबाजी करने का भरपूर मौका मिला तो कोई नहीं कह सकता कि उन्हें मौके नहीं दिए गए, आप कह सकते हैं कि मोइन टीम में अंदर बाहर होते रहे, लेकिन फिंच ने 10-12 मैच खेले, लेकिन कहीं भी उनकी फॉर्म दिखाई नहीं दी, ना ही वे रन बना पाए, उन्हें ड्रॉप किया गया और फिर वापस लाया गया, क्योंकि फिलिप भी अपना कम ठीक से नहीं कर पाए.”

आकाश चोपड़ा ने कहा, ”आपकी फिंच से काफी अधिक उम्मीदें थे, सोचिए यदि देवदत्त पडीक्कल के साथ फिंच भी अच्छा खेलेते तो कोहली और डिविलियर्स पर कम दबाव होता, यदि आरसीबी के पास एक डीकॉक केएल राहुल या मयंक अग्रवाल होता तो टीम ऊंचाइयां छू सकती थीं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि फिंच जैसे बड़े खिलाड़ी ने बहुत ज्यादा निराश किया.”

बता दें कि आईपीएल में आरसीबी एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से हार कर चौथे नंबर पर रही, आईपीएल के सफर का अंत 10 नवंबर को हुआ, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से मात देकर पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *