लखनऊ (यूपी) : अखिलेश यादव ने आज यहां पत्रकारों से वार्ता में कहा कि कल 8 दिसम्बर 2020 को किसानों के भारत बंद को समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और उनके संघर्ष के प्रति उसकी पूरी प्रतिबद्धता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के साथ लूट हो गई है, उनका धान नहीं खरीदा गया, मक्का नहीं खरीदा गया, मंहगाई लगातार बढ़ रही है.
दुगनी आय और लागत से ड्योढ़ा कीमत देने की बात कर किसान को धोखा दिया गया है, अब उसकी जमीन छीनने की तैयारी है, पैदावार की लूट बचाने के लिए मंडिया होनी चाहिए,
डाॅ0 स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए, समाजवादी पार्टी ने किसानों के हित में जो व्यवस्थाएं की थी, भाजपा सरकार ने उन्हें बर्बाद कर दिया, आखिर किसान क्या करें? किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहा है.
अखिलेश यादव ने शिक्षक और स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशियों की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि अगर ईमानदारी से चुनाव हुआ होता तो समाजवादी पार्टी और सीटें जीतती, पूरा प्रशासन और पुलिस भाजपा को जिताने में लगी थी.
भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए हजारों वोट रद्द किए गए, भाजपा चुनाव में धांधली करती है, बैलेट ने इवीएम को वाराणसी में हरा दिया.
श्री यादव ने कहा कि किसानों, गरीबों और मजदूरों की मदद किए बगैर देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ेगी बल्कि और नीचे चली जाएगी, अगर 20 लाख करोड़ का पैकेज किसानों को दे दिया गया होता तो देश की अर्थव्यवस्था अमेरिका को भी पीछे छोड़ देती.