नई दिल्ली : अमित शाह ने कहा कि सिर्फ अन्नाद्रमुक-बीजेपी गठबंधन ही तमिलनाडु की संस्कृति में विश्वास करने वाले लोगों की रक्षा कर सकता है, शाह ने जनता से तमिलनाडु के विकास के लिए राज्य में डबल इंजन सरकार बनाने की अपील की, अन्नाद्रमुक, बीजेपी और पीएमके राज्य में राजग बैनर के तहत चुनाव लड़ रहे हैं.

अमित शाह ने कहा कि सिर्फ अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन ही तमिलनाडु के मछुआरों, बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और राज्य की संस्कृति में विश्वास करने वालों की रक्षा कर सकता है, उन्होंने दावा किया कि स्टालिन सिर्फ अपने बेटे की ही चिंता है.

देश दुनिया की अहम खबरें अब सीधे आप के स्मार्टफोन पर TheHindNews Android App

अमित शाह ने राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने और कोविड-19 महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए सीएम के पलानीस्वामी और उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की तारीफ की.

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर रहा है, उन्होंने कहा, तमिलनाडु का विकास भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति करने वाले द्रमुक और कांग्रेस को हराने पर ही संभव है.

अमित शाह कहा कि पीएम मोदी ने देश भर में विकास संबंधी पहल की हैं, उसे तमिलनाडु में भी आना चाहिए ताकि तमिलनाडु के लिए महान दिवंगत नेताओं पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन और जे जयललिता ने जो सपने देखे थे.

उसे पूरा किया जा सके, दोनों ही अन्नाद्रमुक के शीर्ष नेता थे, इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता ने यहां सुंदर और निकट क्षेत्रों के अन्नाद्रमुक उम्मीदवारों के साथ एक खुले वाहन में यात्रा की.

अमित शाह ने यहां चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया, इस दौरान भारत माता की जय’ के नारों के साथ गठबंधन पार्टियों के कार्यकर्ता और समर्थक अपनी पार्टियों के झंडो को हाथों में लिए थे, यहां चुनाव प्रचार कल समाप्त हो रहा है.

बीजेपी ने यहां अभिनेत्री से नेता बनीं सुंदर को द्रमुक के डॉक्टर एन एझिलन के खिलाफ मैदान में उतारा है, तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा, मतों की गिनती दो मई को होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here