नई दिल्लीः दिल्ली सरकार ने चुनाव से पहले एक ऐतिहासिक फैसला लिया है, दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि अब दिल्ली वासियो को दो सौ यूनिट बिजली के लिये कोई क़ीमत नहीं चुकानी होगी, इतना ही नहीं केजरीवाल सरकार ने दो सौ यूनिट से लेकर चार सौ यूनिट बिजली पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है।
दिल्ली सरकार के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनावों में हमने वादा किया कि हम बिजली के दाम आधे कर देंगे, विरोधियों ने कहा ये संभव नहीं है। और हमने न केवल 15 दिन में दाम घटाये बल्कि हर साल दिल्ली में बिजली के दाम कम किये हैं। एक ईमानदार सरकार क्या कर सकती है ये हमने अपने गवर्नेंस मॉडल से दिखाया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बिजली और सस्ती हो गई है. बाक़ी राज्यों में हर साल बिजली महँगी होती जा रही है जबकि दिल्ली में पिछले पाँच साल से हर साल सस्ती होती गई है. दिल्ली में जब तक केजरीवाल मुख्यमंत्री है, दिल्ली वालों को 24 घंटे और सबसे सस्ती बिजली मिलती रहेगी.
मनीष सिसोदिया ने विपक्षी पार्टी भाजपा पर तंज करते हुए कहा कि “दिल्ली में 2010 में 200 यूनिट बिजली के दाम थे ₹539, 2013 में ₹928 हुए, 2018 में ₹660 हो गए और आज के बाद यह ₹408 हो जाएंगे। ऐसा इस लिए हो सका, क्योंकि आपने ईमानदार सरकार चुना”।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्राकरों से बात करते हुए कहा कि पांच साल पहले जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी तब दिल्ली सरकार के पास बिजली कंपनियों का भुगतान करने के भी पैसे नहीं थे, ब्लैक आउट होने वाला था, लेकिन हमने कठिन मेहनत से दिल्ली सरकार को उस मुकाम पर पहुंचाया कि अब 200 यूनिट बिजली फ्री, और चार सो यूनिट पर पचास प्रतिशत सब्सिडी दे रहे हैं।
No Comments: