Header advertisement

असम चुनाव : बोले राहुल गांधी- ‘कांग्रेस जीती तो कुछ भी हो जाए CAA लागू नहीं होने देंगे’

नई दिल्ली : असम चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने कॉलेज के बच्चों से बातचीत की, इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी राज्य में नागरिकता कानून लागू नहीं होगा.

राहुल गांधी ने कहा कि आपको लगता है कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है, युवा बेरोजगार है, किसान विरोध कर रहे हैं, सीएए है, अगर वो सरकार में हैं तो असम के लोगों से उनकी संस्कृति, भाषा को भूलने के लिए नहीं कह सकते, नागपुर में पैदा हुई एक शक्ति पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है.

राहुल ने कहा लोकतंत्र का अर्थ है- असम की आवाज असम  पर राज करे, यदि हम छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो कोई लोकतंत्र नहीं हो सकता है, युवा को सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेना चाहिए.

असम के लिए लड़ना चाहिए, आपको पत्थरों, लाठियों से नहीं प्यार से लड़ना होगा, राहुल गांधी ने कॉलेज छात्रों से कहा कि भाजपा लोगों को बांटने के लिए नफरत फैलाती है.

राहुल गांधी ने कहा कि जो एयरपोर्ट के मामलों में हो रहा है, वही चाय के बागानों में भी हो रहा है, जब हमारी सरकार थी तो हमने असम को सुरक्षा दी थी.

हजारों-करोड़ रुपये के स्पेशल पैकेज, इन्वेस्टमेंट पॉलिसी जिसमें कोई भी अगर इन्वेस्ट करना चाहता है उसको हम सब्सिडीज देते थे, उसको कैंसिल कर दिया गया.

राहुल गांधी ने कहा आपको बांटा जा रहा है, एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ा कर, एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ा कर और फिर जो आपका है, वह आपसे छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को दिया जा रहा है.

राहुल गांधी ने कहा भारत में अलग-अलग भाषाएं हैं, आपकी अपनी भी एक भाषा है, जैसे तमिलनाडु में तमिल, बंगाल में बांग्ला है, इन भाषाओं, धर्मों और लोगों के बीच में जो खुली बातचीत होती है, उसको हम हिंदुस्तान कहते हैं.

No Comments:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *