लखनऊ (यूपी) : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर कुर्सी विधानसभा से प्रत्याशी ज़ीशान असलम की टीम के साथ गाँवो मे चौपाल लगाया था।
चौपाल लगाने का मकसद सिर्फ किसानों को उनका हक़ दिलाना नहीं बल्कि बिगड़ रही अर्थव्यवस्था व समाजवादी पार्टी के नेतृत्व मे हम कार्य कर रहे है।
जिशान का कहना है जबतक केन्द्र सरकार अपनी मनमानी खत्म नही करेगी तबतक गाँव-गाँव ऐसी किसानों को जागरुक करने का अभियान जारी रखा जाएगा।
चौपाल लगाने के बाद बीती शाम को ज़ीशान ने अपने बयान मे कहा कि हम धन्यवाद देना चाहते है उन सभी गाँव वालों का जिन्होंने आज लगी चौपाल मे हमारा साथ दिया। साथ ही अखिलेश यादव के आदेशानुसार कार्य किया गया।
समाजवादी कार्यकाल मे बने आगरा एक्सप्रेसवे की मिसाल देते हुए कहा अखिलेश यादव ने किसानों मनमुताबिक मुआवजा दिया था
आगे कहा लेकिन भाजपा सरकार जब राम हवाई अड्डा बनाने जा रही है तो अयोध्या में किसानों को मुआवजा 10 नहीं 5 नहीं बल्कि 1 प्रतिशत मुआवजा दे रही है और अब कृषि बिल से आने वाले भविष्य मे भाजपा राज मे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
ज़ीशान ने आगे कहा हम कामना करते है कि भविष्य में किसानों को किसी भी मुसीबतों का सामना न करना पड़े यदि मुसीबत आती भी हो तो समाजवादी हर प्रकार से किसानों के साथ हर समय खड़े रहेंगे।