नई दिल्ली : बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच सीएम ममता ने बीजेपी पर लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया, इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी चंडी पाठ करती हूं साथ ही ला-इलाहा भी बोलती हूं क्योंकि मेरे माता-पिता ने कभी भेदभाव करना नहीं सिखाया.
सीएम ममता ने कहा कि कहीं कहीं गद्दार मीर जाफर खड़े हुए हैं, इन्हें एक भी वोट न दें, खेल होगा, जीतना होगा, बीजेपी को हराना होगा, इस माटी से हटाना होगा, ममता ने आगे कहा कि तृणमूल दंगा नहीं करती है, बीजेपी दंगा करती है, इसलिए बीजेपी को वोट देना क्या उचित है? मैं बीजेपी को हिन्दू मुस्लिम नहीं करने दूंगी.
सीएम ममता ने कहा कि असम में 14 लाख बंगाली को बाहर कर दिया गया, मैं NRC-NPR नहीं करने दूंगी, उन्होंने कहा कि इतना आसान नहीं गुजरात बंगाल पर शासन करे, जब तक जीवित हूं तब तक तो बिल्कुल नहीं, ममता ने कहा कि बीजेपी के तीन मित्र हैं सीपीएम, कांग्रेस व अब्बास.