नई दिल्ली : सीएम ममता के पैर की चोट में सुधार होने के बाद वह आज रोड शो करने जा रही हैं, दोपहर में वह हजरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
साथ ही पार्टी ने बताया कि आज उनकी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया जा रहा है, रोड शो से पहले उन्होंने ट्वीट करके कहा कि हम निर्भिक होकर लड़ेंगे, झुकेंगे नहीं.
सीएम ममता ने कहा कि हम निर्भीक होकर लड़ते रहेंगे! मुझे अभी भी बहुत दर्द हो रहा है, लेकिन मुझे अपने लोगों का दर्द और भी अधिक महसूस होता है.
अपनी श्रद्धेय भूमि की रक्षा करने के लिए इस लड़ाई में हमें बहुत नुकसान हुआ है और हम और भी अधिक झेलना पड़ेगा, लेकिन हम लोग झुकेंगे नहीं.
बुधवार को नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं, तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट पहुंची, उसके बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया, वहां एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जो डॉक्टर उनकी इलाज कर रहे हैं, उन्होंने शनिवार को बताया कि सीएम ममता की स्वास्थ्य स्थिति में काफी सुधार हुआ है और वह काफी बेहतर हैं, चिकित्सकों ने कहा कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोट लगने के कारण उनके बाएं पैर में आयी सूजन भी कम हो गई है.
सीएम ममता के बाएं पैर के साथ-साथ दाहिने कंधे, गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी,डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम को सीएम ममता को छुट्टी दे दी, क्योंकि उन्होंने अपनी स्थिति में सुधार के बाद इसके लिए बार-बार अनुरोध किया गया था.